उल्दन थानाध्यक्ष ने की संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग, दी कठोर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

बंगरा झांसी । उल्दन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट तथा संदिग्ध अवस्था में घूम रहे लोगों से पूछताछ की। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट धीरेन्द्र सोनी
No Previous Comments found.