मिशन शक्ति अभियान फेस-5 के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक, हेल्पलाइन नंबरों व सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

झांसी (उल्दन)। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान फेस-5 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के दिशा-निर्देशन एवं थाना उल्दन के नेतृत्व में कस्बा बंगरा स्थित कोचिंग सेंटर में छात्राओं को जागरूक करने हेतु एक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
 
कार्यक्रम में चौकी प्रभारी बंगरा रणविजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह, महिला आरक्षी शिवानी एवं महिला आरक्षी अंजली द्वारा छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे — 112, 1090, 1076, 1098, 108, 102, 1930, 181 आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस दौरान छात्राओं को मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्ध पेंशन योजना, सुकन्या योजना, उज्ज्वला योजना समेत सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई।
अधिकारियों ने छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव व साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की असुरक्षा, धोखाधड़ी या अपराध की स्थिति में तुरंत पुलिस हेल्पलाइन या निकटतम थाना/चौकी से संपर्क करें। थानाध्यक्ष उल्दन ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और सुरक्षित बनाना है।
 
रिपोर्ट धीरेन्द्र सोनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.