खेत में जुआ खेलते दो युवक गिरफ्तार

बंगरा (झांसी) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना उल्दन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ग्राम उल्दन में खेत में जुआ खेलते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष जय प्रकाश के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्याम सिंह व अरविंद कुमार पाल मय हमराह टीम कांस्टेबल दीपचंद मौर्य, योगेंद्र सिंह व होमगार्ड श्यामकिशन द्वारा यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि ग्राम उल्दन में खुमान अहिरवार पुत्र बबलू अहिरवार के खेत में पेड़ के नीचे कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर अंशुल गौतम पुत्र हरिनारायण (उम्र 26 वर्ष) और सुनील कुमार अहिरवार पुत्र मुकुंदीलाल अहिरवार (उम्र 32 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम उल्दन, को मौके से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल ₹5,450 नगद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए। दोनों के विरुद्ध थाना उल्दन में मु0अ0सं0 149/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई है।
रिपोर्ट धीरेन्द्र सोनी
No Previous Comments found.