पॉक्सो एक्ट के 2 आरोपियों को बीस वर्ष के कठोर कारावास व एक लाख का जुर्माना

झांसी:  दिनाँक 07.11.2020 को वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना एरच पर मु.अ.सं. 157/2020 धारा 305/504/506 भादवि व 16/17 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था। इस संबंध में झाँसी पुलिस एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी की जा रही थी, जिस क्रम में आज दिनाँक 14.10.2025 को न्यायालय स्पेशल जज पॉक्सो कोर्ट झाँसी द्वारा अभियुक्तगण 1.कमल सिंहं पुत्र मेवालाल 2. अमर सिंहं पुत्र कमल सिहं निवासीगण मु0 कृष्णानगर कस्बा व थाना एरच झांसी को 20-20 का वर्ष कठोर कारावास व एक-एक लाख रुपये के जुर्माने से दण्डिय किया गया।
दण्डित कराने में एस0पी0ओ0  विजय सिंह कुशवाहा, विवेचक उ0नि0 प्रदीप सिंह, कोर्ट मुहर्रिर म0का0 जुलेखा, विशेष कोर्ट मुहर्रिर म0कां0 गुंजन तोमर व पैरोकार हे0का0 उदयवीर सिंह, थाना एरच, जनपद झाँसी का विशेष योगदान रहा।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.