सीपरी बाजार स्थित शास्त्री सर्वोदय अस्पताल पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन

 झांसी: आज नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) झांसी के तत्वावधान डॉ शरद द्विवेदी की अध्यक्षता में प्रोफेसर कीर्ति शेष डॉ सुरेश चंद शास्त्री  की 18वीं पुण्य स्मृति समारोह में नीमा झांसी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें नीमा झांसी के योग्य चिकित्सकों के द्वारा किया गया एवं मरीज को उचित सलाह दी गई जिसमें आज के शिविर में नीमा झांसी ने 253 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण किया जिसमें रक्तचाप एवं मधुमेह की भी निशुल्क जांच की गई आज के शिविर की अध्यक्षता डॉ सुधाकर पांडे सीएमओ मुख्य अतिथि वरुण पांडे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विशिष्ट अतिथि श्रीमती उपमा पांडे सचिव झांसी विकास प्राधिकरण डॉ अतुल प्रताप सिंह प्रदेश अध्यक्ष नीमा एवं बिशप स्वामी बिल्फ्रेड मोरिस डॉ प्रमोद कुमार अग्रवाल सेवा निवृत्त आई ए एस एवं सुभाष जैन, संतराम पेंटर रहे । इस अवसर पर कीर्ति शेष विश्व गौरव अचार्य डॉ सुरेश चंद्र शास्त्री के 18 में पुण्य स्मृति दिवस के तत्वाधान में सभी चिकित्सकों ने डॉ शास्त्री के जीवन को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही रवीश त्रिपाठी श्रीमती शालिनी गुरु बक्शानी सुदर्शन शिवहरे अभिषेक शर्मा सुभाष चंद्र अजय राजपूत आदि ने स्वास्थ्य शिविर में सराहनीय सहयोग प्रदान किया तथा इस कार्यक्रम में डॉ जिनेंद्र जैन डॉ प्रतिभा भार्गव डॉ के एन मिश्रा डॉ महेंद्र शर्मा डॉ प्रमोद दीक्षित डॉ सी एस गुप्ता डॉ राजेंद्र सिंघल डॉ सतीश कोटिया डाॅ  तपन सिन्हा डॉ आरती श्रीवास्तव डॉ नेहा दुबे डॉ अमित बरसैंया डॉ मुकेश गुप्ता  डॉ शशांक कोटिया आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ नीति शास्त्री ने तथा कार्यक्रम में सभी का आभार नीमा सचिव डॉ देवेश रावत ने व्यक्त किया।
 
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.