डॉ सुरेश चंद्र शास्त्री 18 वीं पुण्य स्मृति विभूति अलंकरण, विचार गोष्ठी, श्रद्धांजलि समर्पण समारोह सम्पन्न

झाँसी । शास्त्री विश्वभारती संस्कृति शोध संस्थान द्वारा आयुर्वेद मंत्रद्रष्टा, अनासक्त कर्मयोगी, द्वितीय विवेकानंद सुप्रसिद्ध समाजसेवी साहित्यकार डॉ सुरेश चंद्र शास्त्री जी की अठारहवीं पुण्य स्मृति राजकीय संग्रहालय में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य, महापौर बिहारीलाल आर्य की अध्यक्षता और महानगर धर्माचार्य हरिओम पाठक , पूर्व केंद्रीय ग्रामीण राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, सदर विधायक रवि शर्मा, मंडलायुक्त बिमल दुबे, नगर आयुक्त सत्यप्रकाश, बीडा एसीईओ प्रवीण वर्मा, पूर्व आई ए एस डॉ प्रमोद अग्रवाल, अपर नगर आयुक्त रौली गुप्ता, बसेरा ग्रुप के चेयरमैन वीरेंद्र राय, बैद्यनाथ परिवार से वरिष्ठ समाजसेवी अनुराधा शर्मा, नेहा शर्मा, शिक्षक विधायक प्रतिनिधि मंजू तिवारी, व्यापारी नेता संजय पटवारी, प्राचार्य सतीश सिंह, संस्कृत मर्मज्ञ प्रो बी बी त्रिपाठी, निदेशक मनोज गौतम, क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी डॉ जगजीवन राम, बुन्देली बौछार निदेशक सचिन चौधरी आदि के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
        आयुर्वेद चिकित्सक डॉ अतुलप्रताप सिंह, डॉ महेंद्र शर्मा, डॉ देवेश रावत, डॉ कुबेरनाथ मिश्रा, डॉ प्रतिभा भार्गव, डॉ शरद द्विवेदी, डॉ शशांक कोटिया, डॉ प्रमोद दीक्षित, डॉ राजेंद्र सिंहल, डॉ जिनेंद्र जैन, डॉ सी एस गुप्ता आदि को आयुर्वेद सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया ।
     साहित्य सेवा के लिए प्रो. मुकेश पाण्डेय जी साहित्य विभूति अलंकरण से विभूषित कर शॉल, श्रीफल, अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया । कला क्षेत्र से संजय राष्ट्रवादी, महेंद्र वर्मा को कला विभूति अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया ।
     आयुर्वेद विभूति अलंकरण पंडित अनुराग शर्मा बैद्यनाथ परिवार सांसद झाँसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र को घोषित किया गया । 
दीप प्रज्वलन में रोहित तिवारी, हर्षित गोस्वामी ने स्वस्ति वाचन किया ।
सभी अतिथियों का स्वागत हृदयेश शास्त्री , अनुराधा शास्त्री ने किया ।
         कार्यक्रम में सुभाष जैन, रवीश त्रिपाठी, डॉ बी बी आर्य, डॉ मोहम्मद नईम, सुदर्शन शिवहरे, बी बी दीक्षित, पूर्व उपसभापति दिनेश प्रताप सिंह, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष रीका कामरा, सचिव वर्षा राय, फादर सदानंद, पप्पू राय, हसन शेख, अलका जैन, सीता गुप्ता, डॉ संगीता सिंह डॉ आर आर सिंह, नेहा सिंह, कवि साहित्यकार डॉ बृजलता मिश्र, प्रताप नारायण दुबे, ए के हिंगवासिया, रमा शुक्ला, सुखराम चतुर्वेदी, डॉ राजेश तिवारी मक्खन, हरशरण शुक्ल, निहालचंद्र शिवहरे, कैलाश नारायण मालवीय, संजीव सरावगी, संजीव त्रिपाठी, हेमलता कुशवाहा, स्किल इंडिया से मधुमेंद्र, शीलू सुभाष आदि उपस्थित रहे ।
       कार्यक्रम का संयोजन, संचालन एवं आभार शिक्षाविद  डॉ नीति शास्त्री ने किया ।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.