अवैध विस्फोटक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, मुकदमा हुआ दर्ज

सकरार झांसी: उत्तर प्रदेश में दीपावली से पहले अवैध पटाखों और विस्फोटकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। ताजा मामले में झांसी जिले के सकरार थाना प्रभारी पप्पू सिंह के नेतृत्व में हाइवे से अवैध पटाखे बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को जब थाना प्रभारी सकरार पप्पू सिंह कस्बा में गश्त कर रहे थे तभी उन्हें सूचना मिली कि हाइवे पर अवैध विस्फोटक का परिवहन किया जा रहा है सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ जावन बॉर्डर हाइवे कट के पास मौके पर पहुंचे तो वहां मोंजुवा पुत्र स्व छक्की लाल निवासी दूधनाथ डिग्री कॉलेज के पास कस्बा सकरार के कब्जे एक प्लास्टिक को बोरी में
38 पैकेट पुंगी के बड़े बम कुल 380 नग एवं एक गत्ते के कार्टून में 39 पैकेट पुंगी छोटे बम ब्रांड मुर्गा कुल 3900 नग बरामद किए। मौके से आरोपी मौंजुवा को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 288 बीएनएस व 9ख विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
इस मौके पर कार्यवाही करने वाली टीम में थाना प्रभारी पप्पू सिंह,उप निरीक्षक रामेंद्र सिंह,उप निरीक्षक जयवीर सिंह, कांस्टेबल संजय कुमार एवं कांस्टेबल सौरभ कुमार थाना सकरार शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि दीपावली के मद्देनजर अवैध पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.