अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही,अवैध शराब की भट्टी की नष्ट और 40लीटर अवैध शराब बरामद

झांसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी व पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी टहरौली के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी सकरार के नेतृत्व में बुधवार को अपराध व अपराधियों व अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत कबूतरा डेरा सकरार जाने वाली रास्ता पर बने शंकर जी के मंदिर के पास 100 कदम अन्दर खेत पर संचालित अवैध शराब की भट्टी बरामद कर मौके से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तथा भट्टी व 3 ड्रमो से 700 लीटर लहन नष्ट कर थाना पर मु0अ0सं0 156/25 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीकृत किया गया।
इस दौरान कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी पप्पू सिंह,उ0नि0 रघुनाथ, कांस्टेबल हिमांशू सचान, कांस्टेबल रवि कुमार, एवं महिला कांस्टेबल रूकीमनी शर्मा थाना सकरार जनपद झाँसी शामिल रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.