हत्या का प्रयास के अभियोग से संबंधित 2 अभियुक्त को 4 वर्ष के कारावास की सजा

झांसी:  दिनाँक 15.01.2022 को वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना सीपरी बाजार पर मु.अ.सं. 24/2022 धारा 147/148//149/186/307/420 भादवि व 3/6 पासपोर्ट अधिनियम पंजीकृत किया गया। इस संबंध में झाँसी पुलिस एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी की जा रही थी, जिस क्रम में आज दिनाँक 16.10.2025 को  न्यायालय ए.डी.जे. जनपद झाँसी द्वारा अभियुक्तगण 1. सुलेमान उर्फ जिलमन पुत्र अब्दुल सत्वार निवासी- कुवर खली, थाना मोरतगंज, जिला मजरठ, बांग्लादेश 2. जाकिर उर्फ असलम पुत्र अब्दुल कलाम निवासी- खुन्ताकटा, थाना राईन्दा, जिला भागोर, बांग्लादेश को 04-04 वर्ष के कारावास व 50-50 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
 
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.