सांसद अनुराग शर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की मुलाकात,बुंदेलखंड के विकास को लेकर की चर्चा

झांसी: झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा ने आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से शिष्टाचार भेंट की और उनका आत्मीय आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।
इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात के दौरान सांसद शर्मा ने संगठनात्मक अनुभवों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने बताया कि भाजपा अध्यक्ष  से प्रत्येक मुलाकात सदैव ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक होती है, क्योंकि उनसे संगठन की बारीकियों, कार्यप्रणाली और जनसेवा की भावना के बारे में हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता है। सांसद अनुराग शर्मा ने इस अवसर पर बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास से जुड़े विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की। विशेष रूप से उन्होंने बताया कि अध्यक्ष जी ने बुंदेलखंड को देश की विकास मुख्यधारा से और अधिक प्रभावी ढंग से जोड़ने हेतु कई व्यावहारिक सुझाव दिए, जो इस क्षेत्र की प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होंगे।
सांसद ने कहा कि अध्यक्ष  के प्रेरक मार्गदर्शन और स्नेहपूर्ण सहयोग के लिए मैं हृदय से आभारी हूं। उनका अनुभव और दृष्टिकोण हमें निरंतर राष्ट्र सेवा और संगठन सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.