जुआ खेल रहे 5 जुआरी गिरफ्तार,मौके से साढ़े सात हजार रुपए और ताश बरामद

झांसी: अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक, झाँसी आकाश कुलहरि के मार्गदर्शन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन में जनपद झाँसी में अपराधों की रोकथाम एवं जुआ-सट्टा के विरुद्ध झाँसी पुलिस द्वारा लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में आज दिनाँक 19.10.2025 को थाना बड़गांव पुलिस द्वारा खाती बाबा मन्दिर के पास झाड़ियों में जुआ खेल रहे 5 आरोपी प्रदीप उर्फ गुड्डा पुत्र करन सिंह वर्ष निवासी ग्राम उडैना थाना बडागांव जनपद झाँसी,बब्लू पुत्र मुकुन्दी निवासी ग्राम छपरा थाना बडागांव जनपद झाँसी,राजेन्द्र पुत्र हरगोविन्द निवासी ग्राम गढ़मऊ थाना बडागांव जनपद झाँसी,जितेन्द्र पुत्र रणधीर निवासी ग्राम गढमऊ थाना बाडगांव जनपद झाँसी,प्रमोद पुत्र रविदास निवासी ग्राम गढमऊ थाना बडागांव जनपद झाँसी को मालफड़ जामातलाशी के 7540/- रुपये तथा ताश पत्तों के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
इस मौके पर गिरफ्तार करने टीम में
प्रभारी निरीक्षक थाना बड़ागांव मय पुलिस टीम के शामिल रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.