बंगरा चौकी में नए चौकी प्रभारी के रूप में भगत सिंह ने संभाला पदभार

बंगरा (झांसी): थाना उल्दन के अंतर्गत आने वाली बंगरा पुलिस चौकी में भगत सिंह ने नए चौकी प्रभारी के रूप में पदभार संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने चौकी परिसर का निरीक्षण किया और क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प लिया।
चौकी प्रभारी भगत सिंह ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना, अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करना तथा जनता के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि को और मजबूत बनाना रहेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासी किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या के लिए निसंकोच चौकी में आकर अपनी बात रख सकते हैं, हर शिकायत पर त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि दीपावली पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ाई जाएगी। साथ ही अवैध पटाखा बिक्री, कच्ची शराब निर्माण व संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।
इस अवसर पर पुलिस बल के जवानों के साथ-साथ क्षेत्र के कई सम्मानित नागरिक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने नए चौकी प्रभारी का गर्मजोशी से स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में बंगरा क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।
रिपोर्ट धीरेन्द्र सोनी
No Previous Comments found.