सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 6 जुआरी गिरफ्तार

झांसी: अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र, झाँसी आकाश कुलहरि के मार्गदर्शन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन में जनपद झाँसी में अपराधों की रोकथाम एवं जुआ-सट्टा के विरुद्ध झाँसी पुलिस द्वारा लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर गुरसराय पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 6 जुआरी दीपक अहिरवार पुत्र नीरज,ब्रजेन्द्र अहिरवार पुत्र रामलखन,अजय अहिरवार पुत्र कमलापत,देवेन्द्र अहिरवार पुत्र सुन्दरपाल,देवव्रत माली पुत्र काली चरन माली,चन्द्रशेखर अहिरवार पुत्र ब्रजेन्द्र निवासीगण मोहल्ला मातवाना, कस्बा व थाना गुरसराय, जनपद-झाँसी को 3,440/- रुपये तथा ताश पत्तों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
इस दौरान कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना गुरसराय मय पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.