अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी का विशेष अभियान, 2 गिरफ्तार और दो कुंतल लहन हुआ नष्ट

झांसी: दीपावली पर्व के दृष्टिगत राजस्व वृद्धि एवं आबकारी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जिलाधिकारी झांसी मृदुल चौधरी व उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार झांसी उमेश चन्द्र पाण्डेय एवं जिला आबकारी अधिकारी झांसी मनीष कुमार के निर्देशन में आबकारी विभाग, झांसी की जनपद में गठित टीमों द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज कम्पनी बाग बरुआसागर, बरुआसागर बस स्टैंड, मंसिल माता रोड, स्टेशन रोड बरुआसागर, ग्राम घुघुवा, फुटेरा व डेरा तेंदोल, लक्ष्मणपुरा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 290 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 2000 किग्रा लहन मौके पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 2 अभियोग पंजीकृत किए गये। कार्यवाही में 2 अभियुक्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इस मौके पर दबिश टीम में मनोज कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झांसी के साथ प्रवर्तन झांसी स्टाफ एवं थाना पुलिस बरुआसागर तथा आबकारी स्टॉफ सम्मिलित रहे। चेकिंग के दौरान अवैध अड्डों से शराब न खरीदने हेतु लोगों को जागरूक किया गया। सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वालो की भी चेकिंग करते हुए लोगों को चेतावित किया गया। साथ ही अवैध शराब/अपमिश्रित शराब व ओवर रेटिंग के दृष्टिगत जनपद की देशी शराब/कंपोजिट मदिरा दुकानों पर टेस्ट परचेजिंग कराते हुए आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में संचित स्टॉक का स्टॉक पंजिका में अंकित स्टॉक से मिलान करते हुए भौतिक रूप से सत्यापन किया गया एवं पूर्ण रूप से PoS मशीन से मदिरा की बिक्री करने के निर्देश दिए गए।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.