रतनगढ़ वाली माता मंदिर में दर्शनार्थ जाने श्रृद्धालुओं के लिए किया गया प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन

झांसी। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रतनगढ़ वाली माता मंदिर में दर्शनार्थ जाने श्रृद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन ग्वालियर -कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जितेन्द्र सिंह यादव (जीतू  मैरी) द्वारा किया गया।दो दिवसीय इस आयोजन में प्रतिदिन देवी मां के हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। व्यवस्थापक कमलेश मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2009 से प्रतिवर्ष मां रतनगढ़ वाली माता के मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन के साथ ही उनके विश्राम की भी व्यवस्था की जाती है। जीतू यादव मैरी ने बताया कि बुन्देलखण्ड के छतरपुर, टीकमगढ़, खजुराहो, नौगांव, सागर के अलावा , उरई, जालौन, मऊरानीपुर, मोंठ, चिरगांव, कानपुर आदि के साथ ही समीपवर्ती व क्षेत्र से भारी संख्या में श्रद्धालु रतनगढ़ वाली माता के मंदिर में दर्शनार्थ जाते हैं। लंबी दूरी तय करने वाले भक्तों के लिए विगत 17 वर्षों से भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर राजकुमार श्रीवास, रहीस यादव, उत्तम सिंह यादव, सुनील यादव पाड़री, वीरेन्द्र यादव, अंकित यादव कैलारस, मेजर यादव, भूपेंद्र मैरी, अभिषेक मैरी, प्रकाश यादव एड कोछा भांवर, आजाद प्रधान, ग्रीस अग्रवाल, श्रवण कुमार, अनुज यादव, अक्षय यादव, राघवेन्द्र गोरामछिया, राकेश पाल आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.