समाधान दिवस में आए 12 प्रार्थना पत्र,तहसीलदार ने दिए निस्तारण के निर्देश
सकरार झांसी: आज थाना सकरार में आयोजित समाधान दिवस तहसीलदार मऊरानीपुर ललित पांडे की अध्यक्षता एवं थाना प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह की मौजूदगी में आयोजित हुआ ।
आज समाधान दिवस में थाना क्षेत्र सकरार , जावन व मगरपुर व खिसनी आदि ग्रामों से राजस्व संबंधी प्रार्थना पत्र आए जिनमें चकरोड, सेक्टर व
हदबंदी की समस्याएं थी। मौके पर मौजूद मऊरानीपुर तहसीलदार द्वारा संबंधित लेखपालों को मौके पर जाकर जांच करने और कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।
इस मौके पर राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल सहित ग्रामीण शंकर राय, रमेश कुमार,महिला पत्रकार अर्चना श्रीवास एवं पत्रकार राकेश कुमार सहित किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.