हार जीत की बाजी लगाने में थे मशरूफ,पुलिस ने किया चार को अंदर
सकरार झांसी: जिले में अपराध और अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज थाना सकरार पुलिस ने चार जुआरियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।
थाना प्रभारी पप्पू सिंह ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम जावन में झाड़ी बाबा मंदिर को जाने वाले रास्ते पर स्थित कारश देव मंदिर के चबूतरे पर कुछ लोग ताश के पत्तों के साथ हार जीत की बाजी लगा रहे है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी संतोष कुमार अहिरवार पुत्र डालचन्द्र उम्र 26 वर्ष,रतीराम वंशकार पुत्र स्व० चंदू उम्र 42 वर्ष,प्रेमचन्द्र अहिरवार पुत्र हीरालाल उम्र 31 वर्ष एवं मोहन अहिरवार पुत्र बालाराम उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जावन थाना सकरार जनपद झांसी को गिरफ्तार कर मौके से 3560 रुपये व 52 पत्ता ताश बरामद कर सकरार थाना पर मु0अ0सं0 162/25 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
इस दौरान कार्यवाही करने वाली टीम में थाना प्रभारी पप्पू सिंह,उ0नि0 रघुनाथ सिंह,का0 हिमान्शु सचान,का0 संजय,का0 अमरेन्द्र कुमार एवं का0 रवि कुमार थाना सकरार शामिल रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.