भाजपा पदाधिकारियों ने सुनी पीएम की 127वें संस्करण की मन की बात

झांसी: आज झाँसी सिविल लाइन मंडल के वार्ड नंबर 51 के बूथ नंबर 269 पर व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक मनमोहन गेड़ा के मुख्य आतिथ्य में,रजनी गुप्ता, जिलासंयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ  के आवास पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 127वें संस्करण "मन की बात कार्यक्रम को सुनील कुमार झा वार्ड नंबर 44 के भूत अध्यक्ष, राजकुमार साहू, शिवा यादव कमल सभरवाल दीक्षा सिराथिया रामपाल सिंह संजय रूमा खान प्रवीण माथुर नरेंद्र और प्रवीण रैकवार के साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारी, वार्डअध्यक्ष, बूथअध्यक्ष, व्यापारीगण, समाजसेवी एवं पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं के साथ सुना। हमेशा की तरह नई जानकारी और नई प्रेरणाओं के साथ प्रधानमंत्री के विचार सुनना अद्भुत अनुभव रहा। कार्यक्रम के पश्चात, स्वदेशी अपनाओ अभियान पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम के अंत में राजकुमार साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.