एमपी से यूपी बाइक से कर रहा था गांजे की तस्करी,झांसी पुलिस ने आरोपी सहित तीन लाख का अवैध गांजा किया बरामद
झांसी: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में जनपद झाँसी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध झाँसी पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनाँक 26 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सलमान खान पुत्र शहीद खान निवासी मो० मेवाती मोहल्ला थाना बौड़ापुर जिला ग्वालियर (म0प्र0) उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी में 3लाख रुपए की कीमत का 10 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा व मोटर साइकिल बरामद हुआ। बरामद मोटरसाइकिल (MP32 MJ5075) को धारा 207 एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया तथा बरामद अवैध गांजा के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 346/25 धारा 8/20 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सलमान खान को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश पाल सिंह, उ0नि0 आशीष धामा,का0 विजय कुमार,का0 लोकेन्द्र सिह,का0 राजेश कुमार,का0 कपिल चाहर, थाना कोतवाली जनपद झांसी शामिल रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.