केकेजी ग्रुप के मालिक को जालसाजों ने बनाया शिकार, फर्जी चेक थमाकर किया बड़ा फर्जीवाड़ा, पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

झाँसी । केकेजी रियल एस्टेट के मालिक अब्दुल कदीर खान को जालसाजों ने अपना शिकार बनाया है, जालसाजों ने फर्जी चेक देकर एक बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम दिया, पीड़ित बिल्डर की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, बताते चले कि शहर में धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहाँ केकेजी रियल एस्टेट कंपनी के मालिक को फर्जी चेक देकर करोड़ों की जमीन का बैनामा करा लिया गया और फिर प्लॉट पर कब्ज़ा कर लिया गया। थाना कोतवाली पुलिस ने पीड़ित बिल्डर की तहरीर पर तीन जालसाजों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
 
दरअसल कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर शिवपरिवार कॉलोनी निवासी अब्दुल कदीर खान ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह रियल एस्टेट कंपनी ‘केकेजी रियल स्टेट’ के मालिक हैं। वर्ष 2018 में उनकी मुलाकात सिद्धेश्वर नगर आईटीआई निवासी महेंद्र त्रिपाठी से हुई थी, जिसके बाद दोनों में जान पहचान बढ़ गई। कदीर खान के अनुसार, महेंद्र त्रिपाठी ने उन्हें नई दिल्ली निवासी प्रतीक झा और उनकी पत्नी रोज झा से मिलवाया। बातचीत के दौरान, प्रतीक और रोज झा ने श्री शिवपरिवार कॉलोनी में एक प्लॉट खरीदने की बात कही। प्लॉट की रजिस्ट्री के समय, प्रतीक झा और रोज झा ने कदीर खान को एक प्राइवेट बैंक के दो चेक दिए, जिनकी कुल कीमत करीब सत्तर लाख रुपये थी। इन चेकों के आधार पर जमीन का बैनामा (Registry) करा लिया गया। जब अब्दुल कदीर खान ने भुगतान के लिए ये चेक अपने बैंक खाते में लगाए, तो वह फर्जी निकले। इसके बाद कदीर खान ने जब प्रतीक झा, रोज झा और महेंद्र त्रिपाठी से अपने रुपये वापस मांगे तो उन लोगों ने रुपये देने से साफ इनकार कर दिया। शिकायत में बताया गया है कि रुपये वापस न करने के साथ ही, आरोपियों ने धोखाधड़ी से बैनामा कराई गई जमीन यानी प्लॉट पर भी कब्ज़ा कर लिया। जब कदीर खान ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने अब्दुल कदीर खान की तहरीर पर आरोपी प्रतीक झा, रोज झा और महेंद्र त्रिपाठी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। थाना कोतवाली पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.