नगर आयुक्त ने किया आजादगंज और चमनगंज की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
झांसी: आज नगर आयुक्त झांसी द्वारा वार्ड नं0 40 आजादगंज एवं 43 चमनगंज का निरीक्षण किया गया जिसमें वार्ड नं 40 एवं 43 सीपरी बाजार के मुख्य मार्ग का क्षेत्र होने पर दुकानदारों/व्यापारियों से डोर-टू-डोर का भुगतान समुचित ढंग से नहीं किया जाता है उक्त बाजार में विभिन्न व्यापार संगठन है। व्यापारिक संगठनों से वार्ता/बैठक कर डोर-टू-डोर कलेक्शन कराये जाने हेतु वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये। वार्ड नं 43 चमनगंज में के0जी0एन0 होटल के पास नाली में सिल्ट की सफाई नगर आयुक्त द्वारा स्थल पर खड़े होकर करायी गयी तथा सफाई सम्बन्धी उपकरण समय-समय पर आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।
नगर आयुक्त द्वारा वार्ड नं 40 एवं 43 में कार्यरत् सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका की जांच की गयी जिसमें वार्ड नं 40 में कुल 27 कर्मचारियों में से 01 अवकाश पर एवं दो रेस्ट पर एवं वार्ड नं 43 में कुल 25 कर्मचारियों में से 02 अवकाश पर एवं 01 कर्मचारी रेस्ट पर पाये गये।
नगर आयुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छता से सम्बन्धित गाड़ियां किस तरह कार्य करती है का डेमो कराये जाने के निर्देश दिये गये। चमनगंज स्थित सफाई सेन्टर की आवश्यकता के अनुरूप मरम्मत कराये जाने हेतु आने वाले व्यय का विवरण प्रस्तुत करने हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देश दिये गये। डोर-टू-डोर कलेक्शन में वृद्धि को दृष्टिगत आई0ई0सी0 एक्टिविटी वार्डों में कराये जाने, जिसमें क्षेत्रीय पार्षद एवं सम्बन्धित सफाई निरीक्षक को अवगत कराते हुए बुलाये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही डोर-टू-डोर कलेक्शन कूड़ा संग्रहण करते समय गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग लिये जाने के निर्देश दिये गये।
वार्ड नं 40 आजाद गंज में पुस्तकालय स्थित है जिस पर न्यायालय में वाद लम्बित के सम्बन्ध में क्षेत्रीय पार्षद द्वारा अवगत कराया गया जिसमें सम्बन्धित प्रकरण की पत्रावली का अध्ययन करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये इसके साथ-साथ सनातन धर्मशाला की दुकानों के सम्बन्ध में भी क्षेत्रीय पार्षद द्वारा अवगत कराया गया, उक्त प्रकरण का भी अध्ययन करते हुए आख्या/विवरण उपलब्ध कराये जाने हेतु जोनल अधिकारी-3 को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
आर्य कन्या चैराहे पर स्थित सार्वजनिक प्याऊ, जो वर्तमान में काफी समय से बन्द है क्षेत्रीय पार्षद द्वारा जानकारी दी गयी साथ ही समीप मूत्रालय भी बना हुआ है जिस पर क्षेत्रीय पार्षद द्वारा प्याऊ को हटाये जाने के अनुरोध पर स्थिति के सम्बन्ध में स्थल की पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुए अवगत कराये जाने के भी निर्देश मुख्य अभियन्ता सहित जोनल अधिकारी को दिये गये। साथ ही पोटा केबिन के कारण आस-पास गन्दगी होने पर स्थल को चिन्हित कर किसी अन्यत्र स्थल पर रखे जाने के भी निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिये गये। सीपरी बाजार सुभाष मार्केट में प्रभु किराना स्टोर के पास बने नवीन तिकोनिया में लगे हैण्डपम्प का पानी फैल रहा था जिसको कटिंग करते हुए पानी की निकासी समुचित किये जाने के निर्देश मुख्य अभियन्ता को दिये गये।
सनातन धर्मशाला के सामने स्थित गली में फायर स्टेशन के बगल वाली गली में वहां के नागरिकों द्वारा बताया गया कि उक्त स्थल पर कई लोग पेशाब कर देते है जिस पर जोनल अधिकारी को नगर आयुक्त द्वारा आवश्यकतानुसार स्थल का चिन्हीकरण कर अवगत कराये जाने के निर्देश दिये गये। सुभाष मार्केट में गर्ग आभूषण केन्द्र के सामने गली में नाली के ऊपर गेट लगाया हुआ था जिस कारण वहां सफाई कार्य बाधित हो रही है जिस पर वहां स्थित महिला द्वारा उक्त स्थल स्वयं का व्यक्तिगत बताया गया जिसकी जांच कराये जाने हेतु भी सम्बन्धित व्यक्ति को अभिलेख प्रस्तुत करने एवं जोनल अधिकारी को अभिलेखों की जांच कराये जाने के निर्देश दिये गये।
आर्य कन्या चैराहे से नेहरू पार्क की ओर जा रहे रास्ते पर नाला निर्माण कार्य के निरीक्षण के समय नाले का एलाइनमेन्ट सही न होने तथा दीवार से सट कर न बनाये जाने पर मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि एलाइनमेन्ट को सही कराते हुए नाला निर्माण कार्य कराया जाय साथ ही ढलान ऐसा दिया जाय जिससे पानी का रूकाव न हो इसके साथ-साथ मुख्य अभियन्ता द्वारा बताया गया कि सड़क की दूसरी तरफ भी नाले का निर्माण कराया जायेगा जिस पर क्षेत्रीय पार्षद द्वारा बताया गया कि उक्त तरफ ही इण्टरलोकिंग सी0सी0ब्लाक का कार्य कराया गया है जिस पर सहायक अभियंता से पूछे जाने पर बताया गया कि रिफिक्संग का कार्य कराया गया है। नगर आयुक्त द्वारा कहा गया कि जब दूसरी तरफ भी नाले का निर्माण कार्य किया जाना है तो रिफिक्संग का कार्य नाला निर्माण कार्य के बाद कराया जाना उचित होता। आर्य कन्या चैराहे से नेहरू पार्क की ओर जा रहे रास्ते पर सेकेण्डरी कलेक्शन स्थल पर कूड़ा उठान के समय गड्ढा हो जाने से वहां बदबू हो जाने की बात वहां के जनमानस द्वारा कही गयी जिस पर वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त स्थल पर आर्य कन्या स्कूल द्वारा मना करने पर स्वयं की साइड पटरी बताये जाने पर नगर आयुक्त द्वारा आर्यकन्या कालेज के प्रतिनिधि एवं नगर निगम की टीम संयुक्त रूप से वार्ता करते हुए जनहित में उक्त समस्या का निदान करें। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद दिनेश प्रताप सिंह,बालरूवरूप साहू, अपर नगर आयुक्त राहुल कुमार यादव, पशु कल्याण अधिकारी डा0 राघवेन्द्र, मुख्य अभियन्ता राजवीर सिंह, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 विनीत कुमार , नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0धीरेन्द्र गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता श्रीमती नीना सिंह, सहायक अभियन्ता राजकुमार भद्रसेन, अवर अभियन्ता अशोक, सफाई निरीक्षक अनूप साहू आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.