आपदा में राहत देने वालों को किया सम्मानित

झांसी। आज टंडन रोड सीपरी बाजार स्थित नगरिया रसोई कल्चर शोरूम में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट की राष्ट्रीय वर्ष उपाध्यक्ष संजय पटवारी के मुख्य अतीत में  मुख्य फायर ऑफिसर आर के राय एवं समस्त फायर अधिकारी व कर्मचारियों का नगरिया रसोई कल्चर के संचालक  अनिल नगरिया एवं अमन नगरिया द्वारा सम्मान स्मृति चिन्ह,शाल,श्रीफल देकर सम्मानित किया गया !
इस अवसर पर फायर डिपार्मेंट के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे इस अवसर पर अमन नगरिया जी ने बताया कि विगत दिनों सीपरी बाजार स्थित उनके शोरूम पर अग्निकांड की एक घटना पर फायर डिपार्मेंट एवं स्थानीय व्यापारियों ने जिस प्रकार त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्नि नियंत्रण एवं माल सहित बड़ी जान हानी को तत्परता से रोकने पर सम्मान  किया गया है । 
इस अवसर पर संजय पटवारी जी ने कहा कि भविष्य में भी व्यापारी सदैव सजग रहते हुए अग्नि विभाग एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी जिम्मेदारियां को निर्वाह करेगा सम्मान समारोह का संचालन कैट के महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक बाजपेई एवं आभार सीपरी व्यापार महा समिति के पूर्व अध्यक्ष दीपक वशिष्ठ बंटी ने किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.