सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र द्वारा काली माता मंदिर में 14 नवम्बर को लगाया जायेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
झांसी: सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र जिला चिकित्सालय झांसी के तत्वावधान में आमजनमानस को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 14 नवम्बर 2025 (शुक्रवार) को प्रातः 10 बजे से काली माता मंदिर लक्ष्मी गेट बाहर, झांसी में लगाया जा रहा है, जिसमें वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, निःशुल्क दवा वितरण, निःशुल्क एचआईवी/सिफलिस का परामर्श व जांच, टीबी स्क्रीनिंग एवं परीक्षण, एसटीआई परामर्श व जांच, निःशुल्क बीपी जांच, निःशुल्क शुगर जांच, निःशुल्क हेपेटाईटिस-बी,सी की जांच तथा लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी।
रिपोर्ट अंकित साहू


No Previous Comments found.