मुख्यमंत्री आवास योजना में सापेक्ष कार्य न करने पर बीडीओ मऊरानीपुर, बबीना एवं बड़ागांव को शो-कॉज नोटिस जारी

झांसी: मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने सीएम डैश बोर्ड विकास कार्य/राजस्व कार्यों की जिला अनुश्रवण पुस्तिका की समीक्षा करते हुए जनपद की रैंकिंग 34 होने पर सुधार लाए जाने के लिए संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए। राजस्व कार्यों में आईजीआरएस में प्राप्त रैंकिंग पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 3108 शिकायतों के फीडबैक लेने पर  पर 1243 असंतोषजनक फीडबैक प्राप्त होने पर संबंधित विभागाध्यक्षों को फटकार लगाते हुए निस्तारण में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। सीडीओ जुनैद अहमद की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री  डैशबोर्ड से संबंधित अधिकारियो के साथ बैठक में उन्होंने प्रदेश में जनपद की रैंकिंग में सुधार लाए जाने के लिए उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों/योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि कार्यों के संचालन एवं क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण सीएम डेस्क बोर्ड पर खराब रैंकिंग दर्शाने वाले विभागीय अधिकारियों को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षाकृत रूचि लेकर कार्य करने का सुझाव दिया ताकि प्रदेश स्तर पर रैंकिंग को सुधारा जा सके। मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने जनपद के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि विकसित भारत@2047 के अंतर्गत विकसित उत्तर प्रदेश@2047 में " आपका सुझाव- लाएगा बदलाव" संबंधित क्यूआर कोड पर सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों से पोर्टल पर सुझाव प्रेषित करें तथा अन्य लोगों को भी क्यूआर कोर्ट को स्कैन कर पोर्टल पर सुझाव देने हेतु प्रेरित करें। जिससे जनपद की रैंकिंग इनका प्रदर्शन बेहतर हो सके। 
मुख्य विकास अधिकारी ने अब तक उत्तर प्रदेश@2047 में  "आपका सुझाव-लाएगा बदलाव" की जनपद में प्रगति असंतोषजनक होने पर विभागीय अधिकारियों को आबंटित लक्ष्य के सापेक्ष किये गये कार्य की समीक्षा करते हुए विभाग बार किए गए कार्य की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि 03 दिवस में सभी विभाग आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पोर्टल पर क्यूआर कोर्ट को स्कैन कर सुझाव देना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास कार्यों से संबंधित प्रपत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि अनेक विभाग अपनी रैंकिंग में सुधार ला सकते हैं,ऐसे विभाग अपनी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं की जानकारी मिले और वह उनका लाभ लेने के लिए आवेदन कर सके। उन्होंने श्रम विभाग, कृषि विभाग सहित ऐसे विभाग जहां रेगुलर फीडिंग की जाती है, वहां अधिकारी स्वयं पोर्टल का निरीक्षण करते हुए फीडिंग कराना सुनिश्चित करें ताकि सभी पैरामीटर में अच्छे अंक प्राप्त करते हुए रैंकिंग सुधारी जा सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागीय प्रपत्रों का संवेदनशील होकर अध्ययन करें। इसके अतिरिक्त विभागीय पोर्टल पर  सूचनाओं को अपलोड करने से पूर्व सत्यापन करना अवश्य सुनिश्चित करें। 
बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर उन्होंने राजस्व विभाग की विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुए जनपद में एमओयू हुई इकाइयों द्वारा अब तक प्रोडक्शन चालू न करने पर नाराजगी व्यक्त की और प्राथमिकता से जल्द से जल्द प्रोडक्शन शुरू कराते हुए रैंकिंग में सुधार लाए जाने के दिए निर्देश। उन्होंने जल निगम अमृत योजना अंतर्गत द्वितीय फेस के कार्यों में संतोषजनक प्रगति न होने पर तथा कम रैंक पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और सुधार लाए जाने के निर्देश दिए ताकि जनपद की रैंकिंग में सुधार लाया जा सके। 
मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में संतोषजनक रैंक न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और 3108 निस्तारित शिकायतों के फीडबैक में 1243 निस्तारित शिकायतों का असंतोषजनक फीडबैक पाए जाने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को फटकारते हुए निस्तारण में गुणवत्ता लाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि बार बार निर्देशों के बाद भी आधिकारिक निस्तारण शिकायतों की गुणवत्ता परखने मौके पर अथवा शिकायतकर्ता से फीडबैक नहीं ले रहे हैं। यह किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा।उन्होंने पोर्टल का निरंतर अध्ययन करने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां कहीं कोई समस्या है तो तत्काल जानकारी दें ताकि समस्या को दूर किया जा सके। सीडीओ द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैकिंग में सुधार लाये जाने हेतु समस्त विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया कि विभाग को योजनान्तर्गत जो भी लक्ष्य प्राप्त हुये है उनको गंभीरता से लेते हुये पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कार्य में कहीं कोई समस्या है तो उसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं ताकि समस्या को दूर किया जा सके जिससे योजना की रैंकिंग में सुधार हो। उन्होने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर डाटा मिलान करते हुये अपने विभागीय पोर्टल पर विभागीय अधिकारी के निर्देशन में अपडेट करना सुनिश्चित किया जाये। कार्मिक विभाग के शासनादेश अंतर्गत विभाग की विशेष कार्य प्रकृति के अनुसार 25 अंक सीएम डैशबोर्ड पर संबंधित अधिकारी के प्रदर्शन के अनुसार आगणित किए जाएंगे जिसका प्रयोग मैरिट बेस्ट ऑनलाइन स्थानांतरण में किया जाएगा। नवीन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर जनपद के विभिन्न विभागों की योजना अंतर्गत प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने ऐसे विभागों को टारगेट किया जिनकी जनपद में रैंकिंग बी,सी, श्रेणी में हैं। उन्होंने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी जो नोडल अधिकारी भी हैं अपने माह के लक्ष्य के दृष्टिगत कार्य करते हुए डाटा डैशबोर्ड पर अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें ताकि रैकिंग को बेहतर किया जा सके। उन्होंने कहा कि शासन की लाभार्थीपरक योजनाओं में कोई भी आवेदन लंबित न रहे समस्त प्राप्त आवेदनों का समय से निस्तारण किया जाए। बैठक में सीडीओ ने अपना मंतव्य स्पष्ट करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पोर्टल को नियमित देखना सुनिश्चित करें ताकि योजना अंतर्गत प्रगति में सुधार लाया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देशित किया की रैंकिंग में सुधार लाए जाने के दृष्टिगत किए जा रहे कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में इस प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्य,सीएमओ डॉ सुधाकर पाण्डेय,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी न्याय अरुण कुमार गौड़, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता,डीडीओ सुनील कुमार,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रंजीत गुप्ता, डीएसटीओ सुजान सिंह लोधी, डीएसटीओ डॉ0 अर्चना सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर मौजूद रहे।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.