भाजपा की प्रचंड विजय का जश्न: युवा नेता अजय राय के नेतृत्व में ग्राम नौटा में मनाया गया विजय उत्सव
बंगरा/झांसी। विहार विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन की ऐतिहासिक और प्रचंड सफलता के उपलक्ष्य में ग्राम नौटा में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों द्वारा भव्य विजय उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा युवा नेता अजय राय नौटा ने किया। चुनाव में शानदार जीत की खुशी में अजय राय के आवास पर ग्रामीणों, पार्टी के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर मिठाई वितरण, आतिशबाज़ी और एक-दूसरे को बधाई देकर उत्साहपूर्वक जश्न मनाया। “जनहित की योजनाओं और सुशासन पर जनता ने फिर जताया भरोसा”—अजय राय
इस अवसर पर अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएँ, पारदर्शी शासन और सुशासन का मॉडल जनता को अत्यधिक पसंद आ रहा है। यही कारण है कि जनता ने भारी मतों से भाजपा गठबंधन को ऐतिहासिक जीत दिलाई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश व प्रदेश में विकास की नई दिशा स्थापित हुई है। यह विजय जनता के विश्वास, कार्यकर्ताओं की मेहनत और संगठन की मजबूत नीतियों का परिणाम है।
ग्रामवासियों और कार्यकर्ताओं ने की बढ़-चढ़कर भागीदारी
विजय उत्सव में बड़ी संख्या में ग्रामवासी और कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोगों में शामिल रहे—
सुशील पांडे, भज्जा जी पटेल, ध्यानी राय, राजीव पटेल, लवकुश पटेल, अवनीश पटेल, पंकज पटेल, गंगा माते, रानू पांडे, माली राय, प्रिंस राय, बाबू आर्य, जितेंद्र पटेल, छबलाल राय, लला पटेल, छोटू पटेल, लालू पाल, सोनू पटेल, मयंक कुशवाहा, मनीष राय, हरेंद्र परिहार, रघुराज आर्य, अमन राय, अंकुल प्रजापति, बच्चू पटेल, घनेंद्र आर्य
तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी और बच्चों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर उत्सव को विशेष बनाया।
“यह विजय कार्यकर्ताओं और जनता की मेहनत का परिणाम”
अजय राय नौटा, जो नौटा साधन सहकारी समिति, हाटी के निदेशक भी हैं, ने कहा कि वे आगे भी गाँव और क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे और संगठन को मजबूत बनाने में कार्यकर्ताओं के साथ पूरी ऊर्जा से जुड़े रहेंगे।
धीरेन्द्र सोनी संवाददाता


No Previous Comments found.