थाना प्रभारी ने चलाया चेकिंग अभियान,चार वाहनों से निकाली गई काली फिल्म

सकरार झांसी: आज सकरार थाना प्रभारी पप्पू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लुहारी टोल प्लाजा पर एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान चारपहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई और वाहनों के शीशे पर लगी काली फिल्म को निकाला गया।
थाना प्रभारी पप्पू सिंह ने बताया कि यह अभियान यातायात नियमों का पालन कराने और अपराध को रोकने के लिए चलाया गया है। उन्होंने बताया कि काली फिल्म वाले शीशे से अपराधियों को पहचानना मुश्किल हो जाता है, इसलिए ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इस अभियान में पुलिस की टीम ने कई वाहनों की चेकिंग की और काली फिल्म वाले शीशे को निकाला। थाना प्रभारी ने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान चलाए जाएंगे और यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान थाना प्रभारी पप्पू सिंह, उप निरीक्षक रविकांत वर्मा, कांस्टेबल हिमांशु सचान सहित पुलिस टीम मौजूद रही।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.