रानी लक्ष्मीबाई जयंती को समर्पित सोल स्ट्रोक्स नेशनल ग्रुप आर्ट एग्ज़िबिशन का राजकीय संग्रहालय में हुआ भव्य समापन

झांसी: रानी लक्ष्मीबाई जयंती को समर्पित “सोल स्ट्रोक्स – नेशनल ग्रुप आर्ट एग्ज़िबिशन” का रविवार को राजकीय संग्रहालय झांसी में भव्य समापन हुआ।
मणिकर्णिका आर्ट गैलरी द्वारा आयोजित यह दो-दिवसीय राष्ट्रीय प्रदर्शनी कला-प्रेमियों, युवाओं और वरिष्ठ कलाकारों के लिए एक समृद्ध अनुभव साबित हुई।
समापन समारोह में विधान परिषद सदस्य रामतीरथ सिंघल एवं नरेश चंद्र अग्रवाल (प्रदेश महामंत्री, संस्कार भारती) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ स्कल्पचर ई. जगदीश लाल, वरिष्ठ चित्रकार किशन सोनी तथा डॉ. अजय कुमार गुप्ता सम्मिलित हुए।
अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर कलाकारों के रंग-संयोजन, कल्पनाशीलता और विषय चयन की सराहना की।
रामतीरथ सिंघल ने कहा कि “कला समाज की संवेदनाओं को जीवंत रखती है, और रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर ऐसी प्रदर्शनी का आयोजन प्रेरणादायक पहल है।” उन्होंने इसे झांसी की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत करने वाला आयोजन बताया। नरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि “राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को एक मंच पर देखना अद्भुत अनुभव है।” उन्होंने कहा कि संस्कार भारती सदैव ऐसी सृजनात्मक पहलों को प्रोत्साहन देती रहेगी। किशन सोनी ने कहा कि “युवा कलाकारों की ऊर्जा और प्रयोगात्मक सोच इस प्रदर्शनी की विशेष पहचान रही।” उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन कला-संस्कार को नई पीढ़ी तक पहुँचाते हैं। डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि “कला मनुष्य के भीतर छिपी भावनाओं का सूक्ष्म संवाद है।” उन्होंने प्रदर्शनी को कलाकारों के लिए सीख और प्रेरणा का सशक्त मंच बताया।
ई. जगदीश लाल ने कहा कि “कला को मंच देने से कलाकारों का आत्मविश्वास और पहचान दोनों बढ़ती हैं।” उन्होंने आर्ट गैलरी की पहल की प्रशंसा की।
कार्यक्रम का संचालन चित्रकार अमर सोनी ने किया । समारोह में अंकुर दीक्षित जिला उपाध्यक्ष, भाजपा, संजय राष्ट्रवादी संस्कार भारती, सहजेंद्र सिंह बघेल,रामसेवक अड़जरिया, डॉ. प्रमिला सिंह, अथर्व, संध्या श्रीवास्तव, शशिकांति, सविता साहू, बिपिन यादव, प्रवीण सिंह राजा, माधुरी शर्मा, सुदर्शन शिवहरे, शिखा सिंघल, आकांक्षा ,महेंद्र वर्मा, डॉ पप्पू राम सहाय , रजनी अगवेकर, अशोक काका सहित अनेक चित्रकार, कला-प्रेमी, विद्यार्थी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
अतिथियों ने सभी कृतियों का अवलोकन करते हुए कलाकारों से उनके विषय, तकनीकों और सृजन प्रक्रिया पर संवाद भी किया।
कार्यक्रम के अंत में मणिकर्णिका आर्ट गैलरी की संचालिका कामिनी बघेल ने सभी अतिथियों और देशभर से आए कलाकारों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि
“आपकी सहभागिता और समर्थन से ही यह प्रदर्शनी सफल और यादगार बन सकी। हमारा लक्ष्य है कि झांसी में कला और कलाकारों को हमेशा एक सशक्त मंच मिलता रहे।”
समापन पर सभी कलाकारों को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.