बबीना विधानसभा की विशाल एकता यात्रा होगी भव्य,डिप्टी सीएम होंगे मुख्य अतिथि
झांसी: बबीना विधानसभा क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जन्म जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत चिरगांव मंडल में 17 नवम्बर को आयोजित एकता यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। चिरगांव नगर उत्सव के अनुरूप सुसज्जित है। बबीना विधायक राजीव सिंह परीक्षा ने बताया कि देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय भाव के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के 150वीं जयंती समारोह अभियान के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में चिरगांव में प्रस्तावित विशाल यूनिटी मार्च में सम्मिलित होंगे।
झांसी जनपद के समस्त जनप्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त महाविद्यालय, चिरगांव में जनसभा होगी। सभा के उपरांत उपमुख्यमंत्री द्वारा एकता यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा।
यात्रा महाविद्यालय से प्रारंभ होकर मंडी, रामनगर चौराहा, थाना, पहाड़ी चुंगी, पहाड़ी तिराहा, मिश्रा ढाबा होते हुए अंतिम पड़ाव महेवा तिराहा पहुंचेगी, जहां पुनः जनसभा आयोजित होगी।
यात्रा प्रभारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि यात्रा मार्ग के प्रत्येक प्रमुख चौराहे पर पुष्पवर्षा की व्यवस्था रहेगी। यात्रा में देशभक्ति गीत, विभिन्न झांकियां एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनों का समावेश रहेगा। यह आयोजन सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती पर राष्ट्रपुरुष को समर्पित सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि 562 रियासतों का एकीकरण कर भारत को अखंड राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करने का ऐतिहासिक कार्य सरदार पटेल जी द्वारा ही किया गया, और यह यात्रा उसी कृतज्ञ स्मरण का प्रतीक है।
रिपोर्टर अंकित साहू


No Previous Comments found.