विश्व एड्स परेड का गांधी भवन से हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ

झांसी: उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसायटी लखनऊ के निर्देसानुसार के अवसर पर "विश्व एड्स परेड" का आयोजन आज गांधी भवन से मुख्य चिकित्सा अधिकारी, झाँसी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी, झाँसी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर परेड का आरम्भ किया गया। 
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर डा० सुधाकर पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एच०आई०वी एड्स के विषय वस्तु" बाधाएं दर किनार, एच.आई.वी.पर सशक्त प्रहार" पर उपस्थित छात्र-छात्राये, सम्पूर्ण सुरक्षा कार्यक्रम, परमार्थ समाज सेवी सस्था तथा स्वास्थ्य विभाग को लोगो को संदेश दिया कि जागरूता ही एड्स का सबसे बड़ा बचाव है। 
डा० यू०एन० सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी/ जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी ने परेड में शामिल समस्त लोगो को संदेश दिया कि हमें एड्स के बचाव की जानकारी लोगो को देने में बहुत बाधाएं आती है तथा इन सबको दर किनार करते हुए हमें एचआईवी पर सशक्त प्रहार करते हुए इस पर विजय पाना है।
इस अवसर पर विद्यावती नर्सिंग कालेज के अध्यापक अभिलाषा सिंह तथा वर्षा यादव के साथ नर्सिंग छात्र-छात्रायों ने एचआईवी एड्स की जानकारी एवं बचाव के सम्बन्ध में बैनर तथा तक्तियो के संदेश के साथ परेड में प्रतिभाग किया। भानी देवी गोयल इण्टर कालेज, के अध्यापक शैलेन्द्र यादव के साथ छात्रो के द्वारा बैण्ड के साथ परेड में प्रतिभाग किया।विश्व एड्स दिवस पर जनपद के समस्त सामुदायिक, प्राथमिक एवं नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रो पर विभिन्न गतिविधियों आयोजित की गयी।
विश्व एड्स परेड में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डा० एन०के० जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० अंबुमन तिवारी, उप जिला क्षय रोग अधिकारी, डा० उत्सव राज, पब्लिक हैल्थ आफिसर, श्रीमती विजय लक्ष्मी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, आदि उपस्थित रहे।
विश्व एड्स परेड में जिला क्षय रोग नियन्त्रण केन्द्र से रूपेश नामदेव, डीपीसी, आशीष अग्रवाल, डीपीपीएम, देवेन्द्र व्यास, एसटीएस, सुनील तिवारी, फार्मासिस्ट, कमलेश गुप्ता, डीईओ, राधवेन्द्र सिंह, एसटीएलएस. रवि श्रीवास्तव, टीबीएचबी, बल्लू, राजेन्द्र कुमार, राजेन्द्र साहू, दिशा कलस्टर से नितेश कुमार, सी०पी०ओ०, अमित सक्सेना, डीएमडीओ, अनिल कुमार गुप्ता, सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र, डाक्टर फार यू से आकाश, राजेन्द्र, मनोज, एवं अजय विभिन्न एनजीओ से माधव, श्रीमती दीप्ती, बलराम आदि ने प्रतिभाग किया। उक्त विश्व एड्स परेड का समापन जिला क्षय रोग नियन्त्रण केन्द्र, झाँसी पर किया गया। श्रीमती रितु पाण्डेय, सीपीएम दिशा क्लस्टर द्वारा परेड में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.