संगोष्ठी में दी संविधान के विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां
झांसी। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में अधिवक्ता परिषद के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी में संविधान के विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी।
मंगलवार को कचहरी परिसर स्थित शंकर सहाय भवन में अधिवक्ता परिषद इकाई झांसी के तत्वावधान में अध्यक्ष विश्वनाथ सैंगर के नेतृत्व में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/एडीजे शरद कुमार, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक मनोज, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रमोद शिवहरे आदि की उपस्थिति में शासकीय अधिवक्ता केशवेंद्र प्रताप सिंह, दीपक तिवारी ने सभी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। संगोष्ठी में मुख्य रूप से डीजीसी क्राइम मृदुल कांत श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। शासकीय अधिवक्ता केशवेंद्र प्रताप ने बताया कि यह संगोष्ठी संविधान के विभिन्न विषयों पर प्रकाश डालने तथा बदलते संविधान की जानकारी देने हेतु आयोजित की गयी।
No Previous Comments found.