एनसीसी के 78वें स्थापना दिवस पर जीओसी झांसी ने कैडेट्स को दी बधाई, देश का भविष्य बताया
झांसी। एन.सी.सी. निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा एन.सी.सी. के 78वाॅ. स्थापना दिवस पर बिपिन बिहारी महाविद्यालय, झाँसी के एन.सी.सी. अधिकारी कैप्टन डाॅ0 विजय कुमार यादव, को उ0प्र0 के सर्वश्रेष्ठ एन.सी.सी. अधिकारी (पुरूष) के रूप में सम्मानित किया गया
56 उत्तर प्रदेश बटालियन एनसीसी झांसी द्वारा एनसीसी का 78 वा स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल अतुल कुमार भट्टए जीओसीए व्हाइट टाइगर डिवीजन ने एनसीसी के स्थापना दिवस की समस्त कैडेट्स एवं उपस्थित अतिथियों को बधाई दी । उन्होंने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि वे देश का भविष्य है और उन्हें भारत को विकास की राह पर आगे लेकर जाना है । उन्होंने कहा कि कैडेट्स अपना लक्ष्य निर्धारित करें तथा उसे हासिल करने हेतु निरंतर प्रयास करते रहें । एनसीसी के स्थापना दिवस के अवसर पर एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा विपिन बिहारी महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी कैप्टन विजय कुमार यादव को उनके द्वारा राष्ट्रीय स्तर के एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर में किए गए उत्कृष्ट कार्य एवम् एनसीसी गतिविधियों में अभूतपूर्व योगदान करने हेतु उत्तर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ एनसीसी अधिकारी के रूप में सम्मानित किया गया ।
उक्त एनसीसी स्थापना दिवस के अवसर पर झांसी एवं ललितपुर जनपद के विभिन्न विद्यालयों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जिसमें साइकिल रैलीए तंबाकू निषेधए यातायात नियमों हेतु जागरूकता रैलीए रक्तदान शिविरए वाद विवाद प्रतियोगिताए परेड आदि का आयोजन किया गया ।
उक्त अवसर पर झांसी स्टेशन की विभिन्न यूनिट के सैन्य अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी कर्नल अंशुमन सक्सेनाए सूबेदार मेजर ओमवीरए विभिन्न विद्यालयों के एनसीसी अधिकारी तथा कार्यालय के सिविल स्टाफए पी स्टाफ आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में कमान अधिकारी कर्नल प्रशांत कक्कड़ द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया गया ।
No Previous Comments found.