झांसी में पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े 3 बदमाश, 35 लाख की चोरी का खुलासा

झांसी । आज  पुलिस ने मुठभेड़ में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने 23 नवंबर को ग्रामपंचायत विभाग कर्मी के घर हुई 35 लाख के जेवर और कैश चोरी किए थे।
 
उनके पास से लगभग 16 लाख रुपए के जेवर और कुछ पैसे बरामद किये गए हैं। हालांकि, अभी इतनी ही कीमत का माल मिलना बाकी है।
 
देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच कोतवाली इलाके में मुठभेड़ के बाद उन्हें पकड़ा जा सका है।
 
अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला
 
कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी इलाके के रहने वाले ग्रामपंचायत विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मी अरुण कुमार के घर से 29 तोला सोना, लगभग एक किलो चांदी और 2.75 लाख रुपए की चोरी हुई थी। अरुण ने इस पूरे माल की कीमत लगभग 35 लाख रुपए बताई थी। यहां पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू की और चोरों की तलाश में जुट गई।
 
सीओ लक्ष्मीकांत गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सोमवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि पंचवटी में लाख रुपए की चोरी करने वाले तीन बदमाश कोतवाली थाना क्षेत्र के नगरिया कुआं के पास चोरी के माल के साथ मौजूद हैं। वह कहीं जाने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में उनकी घेराबंदी की। लेकिन अपने को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर ही गोली चला दी।
 
इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया। जिसके बाद बदमाशों के पास भागने का रास्ता नहीं रहा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए बदमाश बल्लू उर्फ संतोष कुशवाहा पुत्र श्यामलाल, निवासी संत की बगिया, दतिया गेट बाहर थाना शहर कोतवाली, अभिषेक अहिवार पुत्र उत्तम अहिवार, निवासी मसीहागंज थाना सीपरी बाजार और नासिर खान पुत्र साबिर खान, निवासी नरसिंह राव टोरिया थाना शहर कोतवाली झांसी के पास से पुलिस ने चोरी के 16 लाख रुपए कीमत के जेवर और 6500 रुपए बरामद कर लिए हैं।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.