माधव जी के 50 वें पावन प्राकट्य दिवस पर भव्य आयोजन, रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जनसागर
झाँसी। पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत भवन (शहर) में मंगलवार को हरे माधव जी के 50वें पावन प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में दिव्य व भव्य कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और आध्यात्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: 9 बजे हरे माधव अरदास के साथ हुई, जिसके बाद मानव सेवा को समर्पित रक्तदान शिविर और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। वर्ष 2017 से प्रतिवर्ष होने वाले रक्तदान शिविर में इस वर्ष रिकार्ड 28 गुरुभक्तों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा की मिसाल प्रस्तुत की। रक्तदान करने वाले हैं— संजय भोजवानी, जतिन गंगवानी, नितेश रंगलानी, बसंत रंगलानी, मनोज जैसवानी, सुमित पारवानी, विक्रम साहिबानी, रोहित अशवानी, राहुल अशवानी, सुनील नैनवानी, शाहिद अली, दीपक आहूजा, अक्षय हिरवानी, बी.के. कुशवाहा, मनीष चंचलानी, अनिल पमनानी, महेश पवानी, लोकेश बसरानी, मुकेश फबयानी, आनंद बजाज, साजिद खान, शिखा नैनवानी, सौम्या नैनवानी, हर्षा माखीजा,
हिना पमनानी, लता कुकरेजा, मनीषा आडवाणी व रिद्धिमा बजाज।
वहीं स्वास्थ्य शिविर में 600 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा उन्हें निःशुल्क दवाएँ वितरित की गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय रवि शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर पूर्व उपसभापति सुनील नैनवानी एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में हरे माधव परमार्थ समृद्धि कटनी शाखा झाँसी के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश नैनवानी ने कहा कि “गुरु की पावन कृपा से सेवा, समर्पण और मानवता का यह अलौकिक संगम साकार हुआ है। रक्तदान और स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से समाज ने गुरु संदेश—‘सेवा ही सच्ची साधना है’—को आत्मसात किया है।”
पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष हरीश हासानी ने कहा कि “गुरु भक्ति, एकता और सेवा की यह भावना झाँसी सिंधी समाज की पहचान है। ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मकता और प्रेरणा का संचार करते हैं।”
सांय 6 बजे से कटनी दरबार साहिब द्वारा LED स्क्रीन पर सतगुरु साहिबों की पावन लीलाओं का दर्शन एवं श्रवण कराया गया, जिससे वातावरण भक्ति और दिव्यता से भर उठा। शाम के कार्यक्रम में माननीय संदीप सरावगी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में गुरु का अटूट भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर हरीश हासानी, राम आहूजा, अनिल माखीजा, राजकुमार बसरानी, बसंत रंगलानी, महेश पवानी, सुरेश ठारवानी, दिनेश कोडवानी, जयकिशन फबयानी, अशोक जैसवानी, हेमंत शोभानी, जतिन बचवानी, नितेश रंगलानी, आकाश खियानी, अमित खियानी, कलतार सिंह भंभानी, धीरज कुकरेजा, मनोज मानकानी, दीपक आहूजा, मोतीलाल अशवानी, प्रमोद फुलवानी, अजय कुकरेजा, लोकेश बरसानी, मुकेश फबयानी, चंदू कोडवानी, बबिता हासानी, हर्षा कोडवानी, डॉली भाटिया, नीलम फुलवानी, पूनम हिरवानी, सुमन दलवानी, रीटा मानकानी, पारुल अमलानी, रिद्धिमा आहूजा, आरना कुकरेजा, रेखा भंभानी, महिमा रंगलानी, विनीता नैनवानी, नीलम खेमानी, अनिता आहूजा, माही हासानी, तानी आहूजा, आशा कुकरेजा, साधना बचवानी, कविता माखीजा, योगिता अशवानी, अंजलि बचवानी, रीटा मानकानी, तन्वी बसरानी, राजी पवानी, सुहानी खियानी, अनु हीरवानी, कौशल्या कुकरेजा, अंजू अमलानी, अंजू पवानी, आशा अशवानी, रुकमणी फबयानी, सरोज जैसवानी, गरिमा बसरानी, मानवी पवानी, भावना चंचलानी, दीप्ति बसरानी, ज्योति अश्वनी, हर्षा चंदू कोडवानी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
आयोजन पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत, झाँसी (शहर) एवं हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति (कटनी), शाखा झाँसी द्वारा संयुक्त रूप से सम्पन्न हुआ।
No Previous Comments found.