समाधान दिवस में रहा शिकायतों का टोटा,पुरानी शिकायतों पर हुई कार्यवाही
आज थाना समाधान दिवस पर शिकायती नहीं आने से पुराने प्रकरणों पर कार्यवाही हुई। आज थाना सकरार परिसर में थाना प्रभारी पप्पू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना प्रभारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान राजस्व मामलों का निस्तारण मौके पर करने के निर्देश दिए गए
थाना प्रभारी पप्पू सिंह ने बताया कि आज के समाधान दिवस में कोई व्यक्ति शिकायत लेकर नहीं आया जिसके फलस्वरूप आज लोग अपनी पुरानी समस्याओं को लेकर थाना परिसर में पहुंचे । उन्होंने बताया कि पुराने राजस्व मामलों को राजस्व निरीक्षक कटेरा के संज्ञान में लाकर मौके पर उपस्थित लेखपालों को मौके पर जाकर शिकायत निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर थाना प्रभारी पप्पू सिंह,उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह,उप निरीक्षक रामेंद्र सिंह, उप निरीक्षक रविकांत वर्मा, कांस्टेबल हिमांशु सचान, कांस्टेबल रवि कुमार सहित राजस्व निरीक्षक कटेरा, क्षेत्रीय लेखपाल एवं पत्रकार राकेश सेन,मनोज कुमार,सतेंद्र प्रभाकर एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू सकरार

No Previous Comments found.