जमीन के बंटवारे को लेकर और गांव की महिला से झगड़ा करने में आठ महिला और पुरुष पर शांति भंग की कार्यवाही

झांसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी व पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी टहरौली अरुण कुमार राय के पर्यवेक्षण में सकरार थाना प्रभारी पप्पू सिंह के नेतृत्व में आज अभियुक्त संतू पुत्र स्व० हरपे, उमेश पुत्र संतू, श्रीमती नौनी पत्नी संतू, नरेन्द्र पुत्र रघुनाथ,श्रीमती प्रियंका पत्नी नरेन्द्र ,श्रीमती रामदेवी पत्नी रघुनाथ निवासी ग्राम सकरार थाना सकरार ,श्रीमती पूजा पत्नी राघवेन्द्र, श्रीमती गिरजा देवी पत्नी नंदराम निवासी ग्राम रमपुरा थाना सकरार के द्वारा वाद विवाद व लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग किये जाने के दृष्टिगत धारा 170 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर धारा 170/126/135 के तहत चालान किया गया।
थाना प्रभारी पप्पू सिंह ने बताया कि प्रथम पक्ष के संतू,उमेश,श्रीमती नौनी निवासी ग्राम सकरार व द्वितीय पक्ष के नरेन्द्र,श्रीमती प्रियंका, रामदेवी निवासी ग्राम सकरार आपस मे जमीन के बांटवारे को लेकर वाद विवाद कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे समझाने पर नही माने इस पर शंका के तहत अपराध घटित होने के प्रबल सम्भावना पर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इसके साथ ही महिला अभियुक्त श्रीमती पूजा पत्नी राघवेन्द्र एवं श्रीमती गिरजा देवी पत्नी नंदराम निवासी ग्राम रमपुरा द्वारा अपने ही गांव की महिला से वाद विवाद कर शांति व्यवस्था भंग कर रही थी पुलिस के द्वारा समझाने पर भी नही मानी जिसके बाद  संज्ञेय अपराध घटित होने की सम्भावना पर महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
इस दौरान कार्यवाही करने वाली टीम में  थाना प्रभारी पप्पू सिंह, उ0नि0 रविकान्त वर्मा, उ0नि0 रामेन्द्र सिंह, का0 संजय कुमार,महिला कांस्टेबल ममता , महिला कांस्टेबल रूकीमनी शर्मा थाना सकरार जनपद झांसी शामिल रहे।
 
रिपोर्टर अंकित साहू सकरार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.