सनशाइन क्लब झांसी की चुनावी सभा सम्पन्न
झांसी । सनशाइन क्लब झांसी के तत्वावधान में विनोद अग्रवाल यूको की अध्यक्षता व संस्थापक अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य में नवीन सत्र हेतु पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया श्रीजी रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुई।
आरम्भ में वन्देमातरम् गायन के साथ साधारण चुनावी सभा का शुभारम्भ हुआ तत्पश्चात आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श हुआ व तीन प्रोजेक्ट दिसम्बर माह में ही आयोजित करने पर सहमति बनी।
स्वास्थ्य परीक्षण व नेत्र परीक्षण शिविर के साथ चश्मा वितरण व एक परिवार की तीन कन्याओं हेतु विद्यालय आवागमन के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं गर्म कपड़े वितरण कार्य तय हुये।
चुनाव अधिकारी व क्लब संस्थापक अशोक अग्रवाल काका ने चुनाव सम्पन्न कराते हुए आगामी सत्र हेतु अनूप बिन्दल को अध्यक्ष , डॉ कृष्ण मोहन अग्रवाल को कार्यकारी अध्यक्ष , वीरेन्द्र डालमिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , एड कमल निगम को सचिव व राजेश कुमार अग्रवाल को कोषाध्यक्ष पद पर चयन किये जाने की घोषणा की। सभी उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि मत से अनुमोदन किया।
बैठक में सेवा निवृत संयुक्त निदेशक मत्स्य संजय कुमार शुक्ला , पूर्व अध्यक्ष संजय लिखधारी , विशाल गुप्ता , दिनेश पाठक , संजीव गर्ग , अनिल कुमार नायक , आशुतोष मोदी , विजय कुमार राय , संजय अग्रवाल एस बी आई , वीरेन्द्र प्रताप सिंह , वरुण गंगवार , राकेश मेहरोत्रा , मनोज सोनी , मुकेश प्रजापति , वन्दना द्विवेदी आदि ने बहुमूल्य सुझाव दिये व नवीन सत्र में नवीन सदस्यों को जोड़ने हेतु संकल्प लिया।
सभी के प्रति आभार क्लब सचिव अजय कुमार राय ने व्यक्त किया।

No Previous Comments found.