अवैध कोडीन कफ सिरप पर रोक लगाने को लेकर पुलिस और मेडिकल संचालकों के बीच जागरूकता गोष्ठी का आयोजन
झांसी: जनपद में नकली/अवैध कोडिन कफ सिरप की रोकथाम एवं जनहित को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन में आज दोपहर दो बजे थाना प्रेमनगर पर क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह की अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमनगर रवि श्रीवास्तव द्वारा समस्त मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में मेडिकल संचालक यूनियन के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल एवं महामंत्री नितिन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में मेडिकल स्टोर संचालक उपस्थित रहे। गोष्ठी के दौरान उपस्थित संचालकों को नकली/अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप के दुष्प्रभावों, इसके अवैध क्रय-विक्रय से उत्पन्न सामाजिक एवं कानूनी परिणामों तथा शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों एवं वैधानिक प्रावधानों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया।सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को स्पष्ट निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने मेडिकल स्टोर पर नकली अथवा अवैध कोडिन कफ सिरप का क्रय-विक्रय किसी भी दशा में न करें, केवल वैध स्रोतों से प्राप्त दवाइयों का ही विक्रय करें तथा संबंधित अभिलेखों/बिलों का विधिवत संधारण सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि यदि कहीं भी नकली अथवा अवैध कोडिन कफ सिरप के क्रय-विक्रय की जानकारी प्राप्त होती है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस/प्रशासन को उपलब्ध कराएं।
गोष्ठी के उपरांत सभी मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा शासन के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करने, अपने प्रतिष्ठानों पर नकली/अवैध कोडिन कफ सिरप का क्रय-विक्रय न करने तथा इस संबंध में पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करने की सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की गई।
रिपोर्टर अंकित साहू

No Previous Comments found.