मुस्कान को मिला डॉ. संदीप का सहयोग व आशीर्वाद, बोलीं बेटी समझकर दिया सम्मान हमेशा याद रहेगा
झाँसी। संघर्ष सेवा समिति में शहर मिनर्वा निवासी मुस्कान कुशवाहा को उनके विवाह के अवसर पर संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी ने उपहार भेंट कर आशीर्वाद दिया। मुस्कान के पिता भगवान दास कुशवाहा सब्जी का ठेला लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे इस परिवार के लिए विवाह की तैयारियों का चुनौतीपूर्ण समय था।
डॉ. संदीप सरावगी ने मुस्कान को ट्रॉली बैग, किचन सेट और साड़ी प्रदान करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा हर बेटी हमारे समाज की शक्ति है। मुस्कान जैसी सरल और संस्कारी बेटियों को सहयोग दे पाना मेरे लिए सौभाग्य है। भगवान से प्रार्थना है कि उनका जीवन खुशियों से भरा रहे।
उपहार और सम्मान पाकर मुस्कान भावुक हो गईं। उन्होंने कहा पापा ठेला लगाते हैं, शादी की तैयारियों में बहुत दिक्कतें थीं। आज मिला यह सहयोग सिर्फ सामान नहीं, बल्कि हमारे परिवार को मिला आत्मविश्वास है। संदीप सर ने बेटी जैसा स्नेह देकर हमारा हौसला बढ़ाया है।
कार्यालय में मौजूद लोगों की आँखे भी नम हो गईं जब मुस्कान ने कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम का समापन दोनों परिवारों को आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ हुआ।

No Previous Comments found.