रक्सा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को मिला स्वास्थ्य लाभ

 
झांसी। आज रक्सा न्याय पंचायत रक्सा भवन में जेएमसी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के तत्वाधान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में आए मरीजों की निशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की गई और सभी को निशुल्क दवाएं वितरित की गईं।
 
ग्राम प्रधान रक्सा राजेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि जेएमसी अस्पताल के संचालक डॉ. आशुतोष मिश्रा दिसंबर माह के प्रत्येक रविवार को इस तरह के निशुल्क शिविर आयोजित कर रहे हैं, ताकि रक्सा क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
 
हॉस्पिटल की ओर से आए पंकज यादव ने बताया कि शिविर में जांच के बाद जिन मरीजों को आगे के उपचार की आवश्यकता होगी, उनका इलाज अस्पताल में 50% डिस्काउंट पर किया जाएगा। शिविर में श्वास, छाती, पेट, हड्डियों, बच्चों की बीमारियों आदि से संबंधित जांच की गई।
 
शिविर में बड़ी संख्या में रक्सा के क्षेत्रवासी मौजूद रहे और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। ग्रामीणों ने डॉ. आशुतोष मिश्रा और जेएमसी हॉस्पिटल की टीम का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.