पंकज चौधरी बने भाजपा उत्तर प्रदेश के 17वें अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया
झांसी। आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पंकज चौधरी के नाम की घोषणा के बाद झांसी में पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल रहा। भाजपा कार्यालय पर लाइव प्रसारण के दौरान जैसे ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पंकज चौधरी का नाम लिया, तो कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया।
कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं, आतिशबाजी की और ढोल-नगाड़ों पर जमकर नृत्य किया। सभी ने पंकज चौधरी को उत्तर प्रदेश के 17वें प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाइयां दीं।
इस अवसर पर भाजपा महानगर के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें सुबोध गुब्रेले, डॉ. कंचन जायसवाल, चंद्रभान राय, प्रेम साहू, चित्रा सिंह, अभिषेक जैन, नीता अवस्थी, रजनी गुप्ता, मीनू राजावत, नंदकिशोर भिलवारे, प्रियांशु दे, दिगंत चतुर्वेदी, प्रदीप खटीक, अखिलेश गुप्ता, आदर्श गुप्ता, ओम राजपूत, अंकुर दिक्षित, संजीव अग्रवाल, नीलम सक्रिय, अमर सिद्ध, राहुल तिवारी, जगत राजपूत, पंकज राय, रितिका तिवारी, चेतन ओझा, कमलेश परिहार, संजय लोंगसन, संजय आनंद, विवेक बाजपेई, प्रदीप गुप्ता, संतराम पेंटर, रोहित गोठनकर, के. के. शाक्य, भूपेंद्र आर्य आदि शामिल थे।
प्रियांशु दे, जिला मीडिया प्रभारी, भाजपा महानगर झांसी ने बताया कि पंकज चौधरी के नाम की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया और सभी ने एकजुट होकर इस ऐतिहासिक क्षण का जश्न मनाया।

No Previous Comments found.