भारतीय कल्चुरी जायसवाल संवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने वीरेंद्र राय
झांसी। सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले बुंदेलखंड के उद्योगपति वीरेंद्र राय को समाज ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन समारोह में उन्हें केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया। वीरेंद्र राय के केंद्रीय अध्यक्ष बनने पर समाज ओर बुंदेलखंड में उनके समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
रविवार को महाराष्ट्र में सांई आश्रम भक्त निवास शिरडी में आयोजित भारतीय कल्चुरी जायसवाल संवर्गीय महासभा के अधिवेशन समारोह में शामिल हुए देश भर सभी प्रदेशों के समाज के लोगों ने मतदान के दौरान बुंदेलखंड झांसी के उद्योगपति वीरेंद्र राय को समाज का केंद्रीय अध्यक्ष चुना। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश शिवहरे ने उन्हें केंद्रीय अध्यक्ष का प्रमाण पत्र सौंपा। वीरेंद्र राय के केंद्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। सभी ने उनके हार माला पहना कर स्वागत सत्कार किया। इस दौरान वीरेंद्र राय ने कहा कि वह समाज के लिए हमेशा तत्पर है। समाज को नई दिशा ओर ऊर्जा प्रदान कराने के लिए वह लगातार संघर्षरत रहेंगे। साथ ही शासन प्रशासन से समाज की समस्याओं को लेकर अवगत कराते हुए समस्याओं का समाधान कराएंगे। झांसी महानगर के उधोगपति कलचुरि समाज के सिरमौर. मधुर व्यबहार के स्वामी.. सबको साथ लेकर चलने बाले.. वीरेंद्र राय (वसेरा ग्रुप, झांसी) शिर्डी अधिवेशन में सर्व सम्मति से भारतीय जायसबाल सर्ववग्रीय महासभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुये !
बुन्देलखण्ड के लिये यह गौरव की बात है..... कि मऊरानीपुर निवासी वीरेंद्र राय ने भारत में कलचुरि समाज का परचम फहराया है!
निर्विरोध निर्वाचित होने पर सहस्त्रबाहु सेवा समिति ने बधाई शुभकामनाएं दी।

No Previous Comments found.