एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ,सभी प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले आज
झांसी। क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में बुधवार को इंटर हाउस टूर्नामेंट के अंतर्गत एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रधानाचार्य डब्लू सी फैरेल द्वारा किया गया।
इंटर हाउस टूर्नामेंट के अंतर्गत चारों हाउसेज़ के खिलाड़ियों की हीट्स 400 मीटर दौड़ करायी गयी।
जिसमें देवराय, कुणाल, शैलेन्द्र, सिद्धपाल, जैद, शिवा ने क्वालीफाई किया।जिसका फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से होगा। इसके साथ ही लंबी कूद, 200 मीटर. 100 मीटर की हीट्स एवं फ़ाइनल तथा सभी प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले होंगे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डब्लू०सी० फैरल, दीपक भट्ट,अनुज वैडरिन,राजेश क्रोजर सतेंद्र चतुर्वेदी, फ़िरोज़ करीम, अरुण लिटोरिया,पवन,शैलेंद्र,श्रीमती समीक्षा हैकेट संदीप, डॉ जी लाल, पुष्पेंद्र, अवधेश, राजेन्द्र, नवीन, अभिनव, दिलीप, संदेश, राघवेंद्र एवं समस्त अध्यापक और छात्र उपस्थित रहे।

No Previous Comments found.