डीएम ने किया भोजला मंडी में क्रय केंद्रों का निरीक्षण, बिचौलियों की उपस्थिति पर दी हिदायत

झांसी: आज भोजला मण्डी, झॉंसी स्थित नेफेड एवं पी0सी0यू0 के दलहन-तिलहन क्रय केन्द्र मधुवन ऑर्गेनिक प्रॉड्यूसर कम्पनी लि0 का जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने किया आकस्मिक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की मूंगफली खरीद में किसी भी तरह की कोई समस्या न हो। केंद्र पर किसानों को दी जाने वाली समस्त सुविधाएं उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि कृषक पंजीयन हेतु कृषी विभाग के माध्यम से कृषकों को एसएमएस एवं मंडी समिति तथा समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक किसान मूंगफली विक्रय हेतु अपना पंजीयन करा सके।जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने पी0सी0यू0 के मधुवन ऑर्गेनिक प्रॉड्यूसर कम्पनी लि0 के क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण  में क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा पाॅश मशीन एवं लेपटॉप का अवलोकन कराया गया एवं कांटा/भार मापने की मशीन के संबंध में अवगत कराया गया कि वह सामने स्थित टीन शेड के नीचे लगा हुआ है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उक्त स्थिति को असंतोषजनक है मानते हुए सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिये गये कि क्रय केन्द्र का संचालन सुचारू रूप से किया जाये तथा पाॅशमशीन, कांटा/भार मापने की मशीन तथा कम्प्यूटर की केन्द्र पर उपलब्धता सुनिश्चित की जाये ताकि मूंगफली क्रय करने में कोई समस्या न हो।
क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कृषकों से वार्ता करने पर उनके द्वारा अवगत कराया गया कि मूंगफली का बाजारू मूल्य लगभग 6,000/- रूपये प्रति कुन्तल है एवं क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि क्रय केन्द्र पर मूंगफली का समर्थन मूल्य 7263/- रूपये प्रति कुन्तल है। मूंगफली का समर्थन मूल्य बाजारू मूल्य से अधिक होने के कारण बिचौलियों/आढतियों के माध्यम से खरीद को रोकने के लिए सम्बन्धित पर्यवेक्षणीय अधिकारी क्रय प्रक्रिया के दौरान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर पारदर्शिता के साथ क्रय प्रक्रिया सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि किसी भी दशा में किसानों का उत्पीड़न न हो।उपस्थित किसानों से वार्ता करने के बाद जिलाधिकारी ने क्रय पंजिका का अवलोकन किया गया। क्रय पंजिका के अनुसार दिनांक 15.12.2025 को 06 कृषकों से कुल 222.60 कुन्तल मूंगफली का क्रय किया गया है। दिनांक 15.12.2025 को मूंगफली का विक्रय करने वाले कृषक उर्मिला साहू ढिकौली से उनके दूरभाष पर वार्ता कर मूंगफली विक्रय के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। क्रय पंजिका के अनुसार दिनांक 16.12.2025 को 07 कृषकों से कुल 248.15 कुन्तल मूंगफली का क्रय किया गया है। दिनांक 16.12.2025 को मूंगफली का विक्रय करने वाले कृषक सुमित जैन के खतौनी आदि अभिलेखों को देखा गया। कृषकों द्वारा पाॅश मशीन के माध्यम से दलहन-तिलहन का क्रय किया जा रहा है तथा खरीद पोर्टल पर उनकी फीडिंग की जा रही है। निर्देश दिए गए कि पारदर्शिता के दृष्टिगत सम्बन्धित उप जिलाधिकारी भी उक्त पोर्टल की स्थिति से संज्ञानित रहकर कृषकों से क्रय किये जा रहे दलहन-तिलहन के सम्बन्ध में सत्यापन भी कराना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने क्रय केन्द्र पर बोरों की उपलब्धता की समीक्षा की। क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि केन्द्र पर 10,000 बोरे उपलब्ध है, जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बोरों के माध्यम से दलहन-तिलहन का भण्डारण कराते समय बोरों पर निर्धारित मार्क का प्रयोग किया जाये तथा क्यू0आर0 कोड लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। 
मूंगफली क्रय केंद्रों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने पी0सी0यू0 द्वारा क्रय किये जा रहे दलहन-तिलहन के भण्डारण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, उनके द्वारा अवगत कराया कि भोजला मण्डी स्थित भण्डार गृह में उनके द्वारा क्रय किये जा रहे खाद्यान्न का भण्डारण दो ट्रकों के माध्यम से किया जा रहा है। मण्डी सचिव, भोजला मण्डी द्वारा अवगत कराया गया कि भोजला में मण्डी के 2500 मीट्रिक टन के 02 भण्डार गृह है एवं  उ.प्र.राज्य भण्डार निगम के 01 भण्डार गृह उपलब्ध हैं, जिसमें अभी गेहूँ भी रखा गया है। अपर जिलाधिकारी(वि./रा.), झाँसी को निर्देशित किया गया कि तहसीलदार के माध्यम से क्रय केन्द्र द्वारा क्रय किये गये दलहन-तिलहन एवं भण्डार गृह में उनके द्वारा भण्डारित किये जा रहे दलहन-तिलहन/ मूंगफली का सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। 
भोजला मंडी में स्थित क्रय एजेन्सी पी0सी0यू0 के मधुवन ऑर्गेनिक प्रॉड्यूसर कम्पनी लि0 के क्रय केन्द्र पर उपलब्ध स्टाफ की भी समीक्षा की गई। केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि केन्द्र पर केन्द्र प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं एक अन्य स्टाफ सहित कुल 03 स्टाफ उपलब्ध है। निर्देश दिये गये कि केन्द्र पर पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध रहे, ताकि क्रय प्रक्रिया प्रभावित अथवा अनावश्यक से विलम्ब उत्पन्न न हो।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, सचिव मंडी बबलू कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता कृष्ण कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.