जनपद सांसद खेल महोत्सव का शुभारम्भ,शतरंज, खो-खो, कबड्डी, रस्साकशी, वॉलीबॉल व बैंडमिन्टन फुटबॉल व एथलेटिक्स में में खिलाड़ियों ने दिखाया कौशल
झांसी: खेल निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ व जिला प्रशासन विभाग एवं सांसद तथा क्षेत्रीय खेल कार्यालय, झांसी के संयुक्त तत्वावधान में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा-2025 का आयोजन दिनांक 17 से 18 दिसम्बर-25 को किया जा रहा है। झांसी सदर विधानसभा, मऊरानीपुर विधानसभा व बबीना विधानसभा क्षेत्रों की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कुल 08 खेल जो निम्न प्रकार है-शतरंज, खो-खो, कबड्डी, रस्साकशी, वालीबाल व बैंडमिन्टन तथा दो खेल जी0आई0सी0 ग्राउंड में फुटबॉल व एथलेटिक्स खेलों का आयोजन आज दिनांक 17 दिसम्बर, 2025 का शुभारम्भ किया गया। उक्त प्रतियोगिता सब-जूनियर/जूनियर/ सीनियर स्तर पर आयोजन किया गया, जिसमें बालक/बालिका बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। सांसद खेल महोत्सव में लगभग 900 खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया जायेंगा। जिला प्रशासन, झॉसी व क्षेत्रीय खेल कार्यालय, झॉसी प्रतियोगिता प्रभारी सुनील कुमार उप क्रीड़ाधिकारी/कबड्डी संघ के सचिव प्रेम सिंह यादव/वालीबाल संघ के सचिव योगेन्द्र रिछारिया/एथलेटिक्स संघ के सहसचिव शैलेन्द्र कुमार/फुटबाल संघ के सचिव वहीद खान/जूडो संघ के सचिव दीपक विश्वकर्ता आदि द्वारा प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि सुधीर सिंह जिला भाजपा अध्यक्ष, झॉसी को कृष्ण पाल सिंह प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी द्वारा बुके व बैज अलंकृत कर अभिवादन किया। मुख्य अतिथि ने समस्त खेलों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर जिला स्तरीय प्रतियोेगिता का शुभारम्भ किया। सांसद खेल महोत्सव के प्रतिनिधि राकेश बदौरिया, देवेश तिवारी रहें। उक्त कार्यक्रम का संचालन हृदेश ककवारा जिला अध्यक्ष, अनुदेशक (शिक्षक) द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुनील कुमार उप क्रीड़ाधिकारी, प्रशान्त सिंह जादौन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, झॉसी, अंकुर राणा भारोत्तोलन प्रशिक्षक,सुषमा कुमारी हॉकी प्रशिक्षिका, विकास वेंदया जिम ट्रेनर, सुजीत तिवारी हॉकी प्रशिक्षक, नितेश कुमर राज क्रिकेट प्रशिक्षक व विष्णुलाल जिम्नास्टिक प्रशिक्षक एवं समस्त स्टाफ आदि द्वारा सहयोग किया जा रहा हैं। आज खेले गये मैचो का विवरण निम्नवत् हैं:-
1.वालीबाल सब जूनियर बालिका वर्ग:- फाइनल मैच सदर विधान सभा, झॉसी व बबीना के मध्य खेला गया। जिसमें बबीना विधान सभा विजेता रही।
वालीबाल जूनियर बालिका वर्ग:-
1फाइनल मैच सदर विधान सभा, झॉसी व बबीना के मध्य खेला गया। जिसमें सदर विधान सभा, झॉसी विजेता रही।
वालीबाल सीनियर बालिका वर्ग:-
1.फाइनल मैच सदर विधान सभा, झॉसी व बबीना के मध्य खेला गया। जिसमें बबीना विधान सभा विजेता रही।
बालक वर्ग के फाइनल मैच कल दिनांक 18.12.2025 को खेले जायेंगे।
प्रतियोगिता के निर्णायक सतीश कंचन, बद्री प्रसाद सेन, राज किशोर तिवारी, राजेश पटेल, अशोक यादव, योगेन्द्र रिछारिया रहें।
2.खो-खो:-जूनियर बालिका वर्ग मेें बबीना विजेता सदर झॉसी उपविजेता
जूनियर बालक वर्ग में बबीना विजेता, सदर झॉसी उपविजेता।
निर्णायक- निपेन्द्र सिंह परिहार, राकेश, शिवा, रीनेस, स्वाति व शिवांनी
3.कबड्डीः-सबजूनियर बालक वर्ग में बबीना बरूआसागर विजेता, मऊरानीपुर उपविजेता। सब जूनियर बालिका वर्ग में के0बी0 सदर झॉसी विजेता, मऊरानीपुर उपविजेता। जूनियर बालक/बालिका दोनो वर्गों में एल0बी0 सदर झॉसी विजेता, मऊरानीपुर उपविजेता। निर्णायक की भूमिका में प्रेम सिंह यादव, सचिव, हृदेश ककवारा, शिशुपाल सिंह , अर्जुन वर्मा, सुरेन्द्र कुमार प्रजापति, संतोष गुप्ता, मंगल सिंह, राहुल चौधरी, अनिल वर्मा।
4.शतरंजः-सीनियर वर्ग में भरत चौबे, प्रशान्त सक्सेना, सुनील सेन, क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया
जूनियर बालक वर्ग में हृर्षित वर्मा, अरन वर्मा, अभय प्रतात ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया
सब जूनियर बालक वर्ग में अभिरल साहू, रियांस, मोहित कौशिक क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा समीर प्रताप सिंह, सिर्द्वाथ प्रताप सिंह ने सराहनीय प्रदर्शन किया। एवं वेस्ट पीलियर रहे।
सबजूनियर बालिका वर्ग में श्रृया सेन, नूर अमरीन, अराध्या क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया
निर्णायक - दीपक विश्वकर्मा, पारस श्रीवास्तव, दीपक शाक्या, कुलदीप बौद्ध।
5.एथलेटिक्स:- सीनियर बालिका वर्ग-100मी0रेस - वैष्णवी प्रथम, झॉसी ,साधना यादव द्वितीय बबीना, राखि पाल तृतीय मऊरानीपुर।
200मी0रेस- वैष्णवी प्रथम, झाँसी ,साधना यादव द्वितीय बबीना, राखि पाल तृतीय मऊरानीपुर।
400 मी0रेस - वैष्णवी प्रथम, झॉसी, राखि पाल द्वितीय मऊरानीपुर साधना यादव तृतीय बबीना।
जूनियर बालिका वर्ग-100मी0रेस-महक श्रीवास प्रथम, झॉसी, माया रायकवार द्वितीय बबीना, मानसी तृतीय बबीना
200मी0रेस- श्रयांशी प्रथम, झॉसी, माया रायकवार द्वितीय बबीना, मानसी तृतीय बबीना।
400 मी0रेस -प्रांची राजपुत प्रथम झॉसी, प्रियांका द्वितीय मऊरानीपुर,
सब जूनियर बालिका- 100मी0रेस-संध्या राजपुत प्रथम, झॉसी, गरिमा राजपुत द्वितीय बबीना, नैन्सी श्रीवास तृतीय मऊरानीपुर 200मी0रेस- नैन्सी राजपुत प्रथम, झॉसी, गरिमा राजपुत द्वितीय बबीना, नैन्सी श्रीवास तृतीय मऊरानीपुर
400 मी0रेस -संध्या राजपुत प्रथम झॉसी, नम्रता आर्या द्वितीय बबीना, नैन्सी श्रीवास मऊरानीपुर
सीनियर बालक-100मी0रेस - अंशु रजक, झॉसी प्रथम, ओम द्वितीय बबीना, नितिन यादव तृतीय मऊरानीपुर।
200मी0रेस- अंशु रजक, झॉसी प्रथम, राज द्वितीय मऊरानीपुर, अनिरूध तृतीय मऊरानीपु
400 मी0रेस-आदित्य पटेल प्रथम, झॉसी, जय परासर द्वितीय बबीना, मानवेन्द्र यादव तृतीय मऊरानीपुर।
जूनियर बालक-100मी0रेस - अभिषेक प्रथम मऊरानीपुर, आर्यन गोस्वामी द्वितीय झॉसी, अनुराग तृतीय बबीना।
200मी0रेस- अभिषेक प्रथम मऊरानीपुर, नीलू पाल द्वितीय बबीना
400मी0 रेस - अनिरूध प्रथम, बबीना,
सब जूनियर बालिका-
100मी0रेस-पीयूष कनोजिया प्रथम, झॉसी, राज सहारिया द्वितीय मऊरानीपुर, आनन्द तृतीय बबीना।
200मी0रेस- पीयूष कनोजिया प्रथम, झॉसी,, मो0 इजा कदरी द्वितीय मऊरानीपुर, आनन्द तृतीय बबीना। 400 मी0रेस -राज सहारिया प्रथम मऊरानीपुर, गर्वित शर्मा द्वितीय झॉसी, यश यादव तृतीय मऊरानीपुर
प्रतियोगिता के निर्णायक- शैलेन्द्र कुमार , अनुप पंकज, पृथ्वी राज, अभय सिंह, राजा खान, शिवम्, हिमांशू, नूरूद्दीन, आशीष राजपुत।
कल दिनांक 18 दिसम्बर, 2025 समस्त खेलों का सेमीफाइन/फाइनल मैच खेले जायेंगे।
उक्त जानकारी कृष्ण पाल सिंह प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी (आहरण/वितरण अधिकारी) एवं सुनील कुमार उप क्रीड़ाधिकारी द्वारा दी गई साथ ही समस्त अतिथियो, अभिभावको और खेल प्रतिभागियो का आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्ट अंकित साहू

No Previous Comments found.