जनपद के मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय/राज्जीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न
झाँसी: विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण-2026 के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय / राज्जीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक कलैक्ट्रेट में आयोजित की गयी। आयोग के निर्देशानुसार मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों से अपेक्षा की गयी, जिसमें पार्टियों द्वारा अपने बीएलए की नियुक्ति कर सूचियां उपलब्ध करायी गयी है। सभी दलों को मैंपिंग के सम्बन्ध मे भी अवगत कराया गया और BLA के माध्यम से मैपिंग बढाए जाने की अपेक्षा की गई।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बैठक में यह भी चर्चा की गयी कि सम्प्रति चल रहे विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण में मतदाताओं से प्राप्त गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की प्रगति समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रतिदिन उपलब्ध करायी जा रही है तथा दिनांक 17.12.2025 तक की प्रगति से अवगत कराया गया।
बैठक में यह भी चर्चा की गयी कि विधानसभा क्षेत्रवार/बूथवार ASD की सूची हार्ड एंव सॉफ्ट कॉपी में सभी राजनैतिक दलों को संबंधित ERO द्वारा प्रतिदिन अपडेट ASD की सूची राजनैतिक दलों हेतु बने व्हाटसगप ग्रुप में प्रेषित की गयी तथा दिनांक 10.12.2025 को चारों विधानसभा क्षेत्रों की फाइनल ASD की सूची राजनैतिक दलों हेतु बने व्हाटसगप ग्रुप के माध्यम से साफ्ट कॉपी में उपलब्ध करा दी गयी है से अवगत कराया गया।
बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि दिनांक 12.12.2025 को जनपद की समस्त विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक बूथ पर बीएलओ द्वारा बीएलए के साथ बैठक आयोजित कर फाइनल ASD की सूची उपलब्ध करायी गयी है, किन्तु कुछ बूथों के बीएलए अनुपस्थित रहे, जिन्हें ASD की सूची उपलब्ध नही करायी जा सकी। जिसको दृष्टिगत रखते हुए विधानसभावार तिथियां निर्धारित करते हुए सभी मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों को जनपद की समस्त विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक बूथ की ASD की सूची उपलब्ध करायी जा रही है। अतः सभी पार्टी बीएलए को निर्देशित करें कि वह अपने बीएलओ से सम्पर्क कर बैठक की कार्यवाही पूर्ण करें। जनपद के विधानसभा क्षेत्रों के समस्त बूथों की फाइनल ASD की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट https://jhansi.nic.in/deo-portal/ पर भी अपलोड कर दी गयी है जहाँ से अवलोकन किया जा सकता है।
बैठक में उपस्थित पार्टी प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ का एक सैट हार्ड कापी में फाइनल ASD की सूची दिनांक 13.12.2025 को उपलब्ध करा दी गयी है। जनपद के ऐसे युवा जो 01 जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों या कर रहे हों और जिनका नाम पहले से मतदाता सूची में दर्ज नहीं है। ऐसे मतदाता जो अपने पूर्व पते से स्थानांतरित होने के कारण अपना गणना प्रपत्र नहीं भर सके अथवा जिनका नाम 2025 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है। घोषणा पत्र व अन्य निर्धारित अभिलेखों के साथ फॉर्म-6 भरें। फॉर्म-6 के ऑनलाइन आवेदन के लिए वेब पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाएं। फॉर्म-6 ऑफलाइन भरकर अपने BLO को उपलब्ध कराएं। ऐसे भारतीय नागरिक जो विदेश में रह रहे है वह घोषणा पत्र व अन्य निर्धारित अभिलेखों के साथ फॉर्म-6A भरें।
रिपोर्टर अंकित साहू

No Previous Comments found.