पेंशनर्स दिवस पर वरिष्ठ पेंशनरों को किया गया सम्मानित

झांसी: उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज पेंशनर्स दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट के नवीन सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य कोषाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा के साथ जनपद के आहरण वितरण अधिकारी एवं कार्यालयाध्यों की ओर से नामित कार्मिक उपस्थित रहे।     
जनपद के पेंशनर संगठन उ०प्र० राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद लखनऊ शाखा झांसी के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन उ०प्र० लखनऊ के जिला अध्यक्ष हाजी शब्बीर अहमद उत्तर प्रदेशीय से०नि० प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद उ०प्र० शाखा झांसी के अध्यक्ष लखनलाल सक्सेना, संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति उ०प्र० झांसी मण्डल झांसी मण्डल संयोजक रमेश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा प्रतिभाग किया गया। 
वरिष्ठ नागरिक पेंशन संस्थान उ०प्र० के जनपद झांसी के अध्यक्ष अशोक कुमार बुधौलया एवं सुधीर कौशिक द्वारा 8वें वेतन आयोग में सेवारत कर्मचारियों के तरह सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी सभी लाभ अनुमन्य दिये जाने की मांग की गयी ।
कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु के समस्त पेंशनरो को मुख्य कोषाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा ने शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया एवं सभी पेंशनरों की दीर्घायु की कामना की गयी। पेंशनरों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया जिसका निस्तारण कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य कोषाधिकारी द्वारा एक माह में निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया। मुख्य कोषाधिकारी द्वारा सभी का आभार ज्ञापित कर आयोजन समापन किया गया।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.