गहोई गौरव महिला विंग द्वारा प्रतिभा उत्सव का रंगारंग आयोजन 23 दिसंबर को होगा
झांसी । आज गहोई गौरव महिला विंग की एक बैठक श्री रामनाथ गेड़ा हाल मनु बिहार से आयोजित की गई जिसमें संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेडा संस्था अध्यक्ष सुशील गुप्ता क्रेशर मुख्य रूप से उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता महिला विंग अध्यक्ष रेनु नगरिया ने की उन्होंने बताया कि विगत 11 वर्षों से झांसी के गहोई समाज के लिए गहोई गौरव महिला विंग एक प्रतिभा उत्सव का आयोजन करती आ रही है इसी श्रृंखला में इस वर्ष भी 23 दिसंबर मंगलवार को दीनदयाल सभागार से दोपहर 4 से रात्रि 8:00 तक प्रतिभा उत्सव आयोजित कर रही है जिसमें गहोई समाज के बच्चे एवं महिलाएं प्रतिभाग करेंगेl इसके लिए मुख्य कार्यक्रम संयोजिका संजना गुप्ता एवं गोल्डी सेठ को बनाया गया है संजना गुप्ता ने बताया की दोपहर 4:00 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से होगा इसके पश्चात दोपहर 4:15 बजे डांस प्रतियोगिता बच्चों के लिए आयोजित की जाएगी जो दो वर्गों में होगी प्रथम वर्ग 5-9 वर्ष का होगा जिसकी कार्यक्रम संयोजिका वंदना पहारिया एवं सोनिया डेंगरे होगी शाम 5:00 बजे द्वितीय वर्ग 10- 15 वर्ष के बच्चों के लिए होगा इस कार्यक्रम संयोजिका कल्पना सेठ एवं प्रियंका सरावगी को बनाया गया इसके पश्चात शाम 6:00 बजे किचन क्वीन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसकी संयोजिका रीमा सेठ एवं सुनीता कनकने होंगी इसके पश्चात गहोई महिला ग्रुप डांस का रंगारंग आयोजन किया जाएगा जिसमें सखी सहेली अपने डांस की प्रस्तुति संयुक्त रूप से देंगे इसके लिए आशना नीखरा एवं सीमा बरसैंया को संयोजक बनाया गया है कार्यक्रम में सभी प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी को सम्मानित किया जाएगा संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेडा ने बताया कि गहोई प्रतिभा उत्सव समाज के लिए एक ऐसा उत्सव है जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करती हैं एवं दिनभर उक्त कार्यक्रमों का आनंद लेती है संस्था अध्यक्ष सुशील गुप्ता क्रेशर ने कहा कि महिलाओं के लिए गहोई गौरव एक मंच देता है जिसमें महिलाएं अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करती हैं और अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को सबके समक्ष प्रदर्शित करती हैं ऐसे छोटे-छोटे मंच ही महिलाओं को बहुत आगे ले जाते हैं पूर्व अध्यक्ष जुगल किशोर सेठ ने कहा कि आज महिलाएं अपने आप में सशक्त हैं एवं स्वावलंबी है गहोई गौरव विगत 11 वर्षों से इस तरह के आयोजन समाज की महिलाओं के लिए करता आ रहा इस अवसर पर अलका गेडा, माया पटवारी, संध्या खैरा, अंजू सेठ ,संरक्षक रामकुमार लोहिया,महामंत्री गोपाल मर एवं कोषाध्यक्ष अमर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
संचालन मुख्य कार्यक्रम संयोजिका संजना गुप्ता ने एवं आभार महिला विंग सचिव अंजलि सिजरिया ने व्यक्त किया
धन्यवाद।

No Previous Comments found.