ईमानदारी की मिसाल : महिला यात्री का खोया पर्स लौटाने पर टीटीई श्री निखिल खोटे सम्मानित

झांसी। गाड़ी संख्या 12001 में भोपाल से ग्वालियर की यात्रा कर रही महिला यात्री श्रीमती ऋषिका अपने परिवार सहित यात्रा के दौरान भूलवश अपना पर्स बर्थ पर छोड़कर ग्वालियर स्टेशन पर उतर गईं। ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टिकट चेकिंग स्टाफ  निखिल खोटे को टिकट जांच के दौरान बर्थ पर एक पर्स मिला। आसपास के यात्रियों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि उक्त बर्थ पर यात्रा कर रहे सभी यात्री ग्वालियर में उतर चुके हैं।
 
 निखिल खोटे द्वारा तत्परता एवं ईमानदारी का परिचय देते हुए पीएनआर के माध्यम से संबंधित यात्री का मोबाइल नंबर प्राप्त किया गया तथा महिला यात्री को फोन कर पर्स मिलने की सूचना दी गई। इस सूचना से महिला यात्री अत्यंत प्रसन्न हुईं। इसके पश्चात ग्वालियर में रेलवे स्टाफ द्वारा महिला यात्री को उनका पर्स सुरक्षित रूप से लौटा दिया गया।
 
इस सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक  अनिरुद्ध कुमार द्वारा आज दिनांक 22.12.2025 को टिकट चेकिंग स्टाफ  निखिल खोटे को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
 
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन)  नंदीश शुक्ला, अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा  पी.पी. शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 
रेल प्रशासन अपने कर्मचारियों की ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं यात्रियों के प्रति संवेदनशीलता की सराहना करता है तथा ऐसे कार्यों को प्रोत्साहित करता रहेगा।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.