पूर्व केंद्रीय मंत्री ने की फसल बीमा घोटाले की सीबीआई जांच की मांग
झांसी। आज पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने झांसी जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में हुए व्यापक भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2023-24 में खरीफ और रबी की फसल के लिए बीमा योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं। वास्तविक किसानों को बीमा राशि नहीं मिली, जबकि अपात्र व्यक्तियों को भुगतान कर दिया गया। बंजर और सरकारी जमीन पर भी बीमा राशि का भुगतान किया गया है। कई किसानों को एक-एक, दो-दो या तीन-तीन रुपये जैसे अपमानजनक भुगतान किए गए हैं।
पूर्व मंत्री ने मांग की है कि पूरे प्रकरण की सीबीआई या हाईकोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच कराई जाए। बीमा कंपनी, कृषि विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों की भूमिका की स्वतंत्र जांच हो और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर राशि की वसूली, भ्रष्ट अधिकारियों की बर्खास्तगी और बीमा कंपनियों के लाइसेस रद्द किए जाएं।
इस मौके पर चंद्रपाल सिंह यादव, देशराज रिछारिया, योगेंद्र सिंह परीछा, अखिलेश गुरुदेव, राशि साहू, अरविंद सिंह, बलवान सिंह यादव, जगमोहन मिश्रा, आशु ठाकुर, बलराम सिंह, अमीर चांद आर्य, शैलेन्द्र कुमार शीलू, सुनील, गजेंद्र यादव, अनिल रिछारिया, मजहर अली और कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

No Previous Comments found.