प्राथमिक शिक्षा का सार्वभौमीकरण आवश्यक : हमारा आंगन–हमारे बच्चे कार्यक्रम आयोजित

बंगरा (झांसी)।
बेसिक शिक्षा परिषद, बाल विकास परियोजना एवं राजस्व विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विकास खण्ड स्तरीय “हमारा आंगन–हमारे बच्चे” कार्यक्रम का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय घुराट के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी बंगरा दीपक श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मंचासीन अतिथियों का स्वागत करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि यह कार्यक्रम भले ही एक दिवसीय हो, लेकिन इसका संदेश व्यापक और दूरगामी है। प्राथमिक एवं पूर्व प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय घुराट की छात्राओं ने भावनात्मक प्रस्तुतियों से उपस्थितजनों का स्वागत किया।
द्वितीय सत्र में एआरपी बसंत पटेल ने निपुण भारत मिशन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के संदर्भ में पूर्व प्राथमिक शिक्षा तथा बुनियादी साक्षरता के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। तृतीय सत्र में एआरपी रजनीश मौर्य एवं सचिन कुमार ने स्कूल रेडीनेस–2025 एवं माता उन्मुखीकरण विषय पर विस्तार से चर्चा की। चतुर्थ सत्र में एआरपी मनोज आर्य एवं दिनेश कुमार ने बंडर बॉक्स, लर्निंग कॉर्नर, स्टेशनरी तथा आदर्श बाल वाटिका कक्षा कक्ष के उपयोग और उनके लाभों की जानकारी दी।
पूर्व एआरपी विवेक तिवारी ने निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अभिभावकों व समाज की सहभागिता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रभारी प्रधानाध्यापक चन्द्रभानु दुबे ने बेसिक शिक्षा परिषद, बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा राजस्व विभाग के समन्वित प्रयासों से शिक्षा व्यवस्था में आए सकारात्मक परिवर्तनों को रेखांकित किया।
समापन सत्र में बच्चों, नोडल शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं ईसीसीई एजुकेटरों को सम्मानित किया गया। अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को अंतिम लाभार्थियों तक पहुंचाने की अपील करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
 
धीरेन्द्र सोनी संवाददाता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.